×

बड़ा खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की चलती ट्रेन पर हमला करने की थी योजना

By
Published on: 30 Nov 2016 1:41 PM IST
बड़ा खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की चलती ट्रेन पर हमला करने की थी योजना
X

jk-samba

श्रीनगर: मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुए हमलों को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। खबर है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी जम्मू के सांबा में चलती ट्रेन पर धमाका करने आए थे। आतंकियों का इरादा ट्रेन और आर्मी कैंपों पर कैमिकल फेंकने का था। जिससे उन्हें जलाया जा सके।

वहीं नगरोटा में मारे गए आतंकियों के पास से अफजल के नाम की पर्ची मिली है। पर्ची में अफजल के फांसी का बदला लेने का जिक्र किया गया है। सेना ने आतंकियों को स्थानिय मदद की आशंका जताई है।

आतंकियों के पास से भारी तादाद में गोलाबारूद

-इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि यह पहला मामला है जिसमें मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

-आतंकियों के पास से चेन्ड आईईजी, सुसाइड बेल्ट और विस्फोटकों से भरे हुए सुसाइड बैग मिले हैं।

-आतंकियों के पास से कम्यूनिकेशन के बेहतर उपकरण भी बरामद हुए है।

-इसके जरिए वो पाकिस्तान में बैठें अपने सरगना को चप्पे चप्पे का जानकारी देते थे।

Next Story