TRENDING TAGS :
आंध्र प्रदेश में भयानक हादसा: 13 लोगों की मौत, चारों तरफ मचा हाहाकार
हादसे में घायल लोगों को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे की तस्वीर भी सामने आई है जो भयावह है। ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई है।
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल है। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के मदारपुर गांव में बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है।
हादसे में घायल लोगों को नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे की तस्वीर भी सामने आई है जो भयावह है। ट्रक से टक्कर के बाद बस पलट गई है।
विशाखापट्टनम में कल हुई थी 5 लोगों की मौत
इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भयानक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक बच्चा समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार देर रात एक टूरिस्ट बस विशाखापट्टनम के अरकू के पास अनंतगिरी में खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी जबकि 13 लोग घायल हो गए थए। इस टूरिस्ट बस में 20 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें...सुषमा स्वराजः नाना-नानी के दुलार और लाड़ ने निखारा था जिनका व्यक्तित्व
स्थानीय लोगों का कहना था कि बस में सवार यात्री तेलंगाना के निवासी थे और सभी पहाड़ी इलाके अरकू को देखने के लिए आए हुए थे। इस भयानक हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।