×

घर में घुसकर मारेंगे, अमित शाह के इस बयान से मची खलबली

इस दौरान गुहमंत्री अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए कहा, 'अमेरिका-इजराइल घर में घुस कर मारते थे। अब भारत का नाम भी अब घर में घुसकर मारने वालों में शामिल हो गया है।'

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2020 3:00 PM IST
घर में घुसकर मारेंगे, अमित शाह के इस बयान से मची खलबली
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नये दफ्तर का उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा, 'हम दुनिया में शांति चाहते हैं। हमला करने वाले अपनी मौत तय करके आते हैं। भारत पर हमला होगा तो भारत भी घर में घुसकर मारेगा।'

भारत का नाम भी अब घर में घुसकर मारने वालों में शामिल हो गया है: अमित शाह

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए कहा, 'अमेरिका-इजराइल घर में घुस कर मारते थे। अब भारत का नाम भी अब घर में घुसकर मारने वालों में शामिल हो गया है।'

ये भी पढ़ें—अमेरिका की रैली में कम भीड़ देख ट्रंप को आई भारत की याद, कही ऐसी बात

अमित शाह ने कहा, 'पांच साल के अंदर NSG ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति पीएम मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में भारत सरकार सुनिश्चित रूप से करेगी।'

अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है: शाह

उन्होंने कहा, 'NSG ने अपनी स्थापना से आज तक अपने जवानों के सर्वोच्च बलिदान से न केवल सरकार बल्कि देश और दुनिया में और विशेषकर भारतीय जनता में एक भरोसा अर्जित करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।'

ये भी पढ़ें—दाढ़ी-मूछों वाले सावधान! मौत का ‘वायरस’ लेकर घूम रहे हैं आप

शाह

245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ

शाह ने कहा, 'आज मेरे लिए बहुत गौरव और हर्ष का विषय है कि NSG के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ती में आज एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। एक साथ ढेर सारी लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है।'

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story