TRENDING TAGS :
Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट, 20 राज्यों में दो से तीन दिन घने कोहरे का अलर्ट, बर्फबारी और बारिश ने बढ़ा दी सर्दी
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के चलते आया है। 14 जनवरी की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी तक बारिश, बर्फबारी और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Weather UPdate: मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर हुई बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। वहीं चल रही ठंडी हवाओं और गलन ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
शनिवार हो जहां देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह घना कोहरा छाया रहा तो वहीं, रात में कई स्थानों पर बारिश हुई, जिसके चलते दिल्ली में लगभग 200 उड़ानों और 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बारिश ने जहां ठंड और बढ़ा दी है तो वहीं पहाड़ों पर रविवार को भी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग का मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर के 20 राज्यों में आने वाले दो से पांच दिनों तक सुबह और शाम को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
जानिए किन राज्यों में पड़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के चलते आया है। 14 जनवरी यानी मंगलवार की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जनवरी तक बारिश, बर्फबारी और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तराखंड में भी 12 से 16 जनवरी के बीच कोहरा छाए रहने की संभावना है।
दिल्ली के लिए येलो अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश हो रही है। यह बारिश कहीं पर हल्की तो कहीं पर मध्यम हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में इस समय मौसम साफ है लेकिन ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है। राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं शीतलहर के बीच गलन ने ठिठुरन ओर बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार रविवार को कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे ठंड और गलन और बढ़ने की संभावना है।