TRENDING TAGS :
युवाओं के लिए खुला पिटारा: RJD का घोषणापत्र जारी, बेरोजगारों-किसानों से ये वादें
राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है। आरजेडी का फोकस रोजगार पर रहा। घोषणा पत्र में बेरोजगारों से कई वादे किए गए।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है, ऐसे में भी चुनाव प्रचार अभियान और सभी दलों के वादों-दावों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा, लोपजा के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव को लेकर अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, आरजेडी का फोकस बिहार के बेरोजगार युवाओ के रोजगार पर रहा। उन्होंने दस लाख नौकरी देते का वादा किया।
RJD ने जारी किया घोषणापत्र
राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है। तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत रालोद के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे। आरजेडी का फोकस रोजगार पर रहा।
बेरोजगारों पर फोकस, राजद ने किए कई वादें
आरजेडी के घोषणा पत्र में बेरोजगारो से कई वादे किए हैं। इसमें तहत 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया, पहले भी पार्टी रोजगार पर एलान कर चुकी है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ते पर नही एलान किया गया। घोषण पत्र में वादा किया गया कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने वाले बिहार के युवाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं राज्य में के अंतर्गत गृह जिला से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा मुक्त होगी।
संविदा सिस्टम होगा खत्म, सभी कर्मचारी स्थायी
संविदा सिस्टम को खत्म करके सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा और समान काम पर समान वेतन दिया जाएगा। सभी विभागों में निजीकरण को खत्म कर दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः PM-राष्ट्रपति का धांसू विमान: आज मिलने वाला है दूसरा बोइंग 777, फौलादी होगी सुरक्षा
नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा।
संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान कार्यपालक सहायकों, लाइब्रेरियन, उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
गांवों में सीसीटीवी, किसानों की कर्ज माफी
गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा।
हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गठन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः बिकरू कांड: विकास दुबे गैंग का ये बना नया सरगना, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
प्रसव सहयोग को 1400 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये किया जाएगा और आंगनबाड़ी और आशा दीदियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।
बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति महीने किया जाएगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।