×

बिहार विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा

Gagan D Mishra
Published on: 22 Aug 2017 2:25 PM IST
बिहार विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा
X
बिहार विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा

पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदन विधानसभा और विधानपरिषद में सृजन घोटाला मामले को लेकर मंगलवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सृजन घोटाले को लेकर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में उतर गए और हंगामा करने लगे। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में सृजन घोटाले का मामला उठाते हुए कार्यस्थगन का प्रस्ताव रखा और मांग की कि सरकार कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर बहस करे।

यह भी पढ़ें...3 करोड़ रोजगारों का सृजन करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने चुकाया 3.41 अरब डॉलर का टैक्स

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले पर अलग से समय लेकर विपक्ष इस पर बात करे। इस बीच विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। अध्यक्ष ने कई बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा।

इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। यही हाल विधानपरिषद में भी देखने को मिला।

उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के पहले दिन भी में सृजन घोटाला को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ था। विपक्ष इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

राज्य सरकार ने सृजन घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा की है।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story