TRENDING TAGS :
बिहार बोर्ड: 10वीं और 12वीं छात्रों को एक और मौका, रजिस्ट्रेशन में सुधार की डेट 25 NOV तक बढ़ी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2018 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सुधार का एक और मौका दिया है। इसके तहत रजिस्ट्रेशन विवरणी में आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं। 10वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन में सुधार करने की तारीख बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है।
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2018 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सुधार का एक और मौका दिया है। इसके तहत रजिस्ट्रेशन विवरणी में आवश्यक सुधार किए जा सकते हैं। 10वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन में सुधार करने की तारीख बढ़ाकर 25 नवंबर कर दी गई है।
इस दौरान स्कूल के प्रधान की ओर से अपने स्कूल के छूटे हुए छात्रों का नया रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। पहले 12वीं में सुधार के लिए 21 नवंबर तक का समय दिया गया था।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक हिंदी अखबार से कहा कि समिति को कुछ जिलों से कुछ छात्रों के मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की विवरणी में फोटो और हस्ताक्षर पोर्टल पर अपलोड नहीं होने से संबंधित शिकायतें मिली थीं। इसका संज्ञान लेते हुए समिति ने मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करने वाली एजेंसी को पत्र लिखा।
Next Story