×

Bihar बजट पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नकल करने का दिया ऑफर, 'माई बहन मान योजना' का दिया ऑप्शन

Tejashwi Yadav on Bihar Budget: तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार को मिलती है। हम मांग करते हैं कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए।

Sakshi Singh
Published on: 2 March 2025 3:58 PM IST
Tejashwi Yadav on Bihar Budget
X
तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav on Bihar Budget: बिहार बजट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का रविवार को बयान सामने आया है। उन्होंने एनडीए की नेतृत्व वाली नीतीश कुमार को सलाह दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने तेजस्वी ने तो यहां तक कि अपनी पार्टी की योजना को भी नकल करने का मुख्यमंत्री को ऑफर भी दे दिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार को मिलती है। हम मांग करते हैं कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए।कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक, बिहार में 65% महिलाएं, जो देश में सबसे ज्यादा है, एनीमिया से पीड़ित हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आगे कहा कि विकास अवरुद्धता से पीड़ित बच्चों की संख्या बिहार में सबसे ज्यादा है। उनकी यानी एनडीए सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वे चाहें तो हमारी 'माई बहन मान योजना' की नकल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें माताओं और बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा करने चाहिए।

तेजस्वी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार की विचारधारा और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन की सरकार है। बिहार में लगातार विकास परियोजनाएं हो रही हैं। तेजस्वी यादव के कहने से बिहार के लोग अंधेरे में, लालटेन युग में वापस नहीं जाएंगे। बिहार का भविष्य उज्ज्वल है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट पर कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री का जो सपना है उसके मुताबिक हम विधानसभा में बजट का प्रेजेंटेशन देंगे।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story