TRENDING TAGS :
Bihar बजट पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नकल करने का दिया ऑफर, 'माई बहन मान योजना' का दिया ऑप्शन
Tejashwi Yadav on Bihar Budget: तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार को मिलती है। हम मांग करते हैं कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए।
Tejashwi Yadav on Bihar Budget: बिहार बजट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का रविवार को बयान सामने आया है। उन्होंने एनडीए की नेतृत्व वाली नीतीश कुमार को सलाह दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने तेजस्वी ने तो यहां तक कि अपनी पार्टी की योजना को भी नकल करने का मुख्यमंत्री को ऑफर भी दे दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे कम सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार को मिलती है। हम मांग करते हैं कि बजट में इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए।कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक, बिहार में 65% महिलाएं, जो देश में सबसे ज्यादा है, एनीमिया से पीड़ित हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने आगे कहा कि विकास अवरुद्धता से पीड़ित बच्चों की संख्या बिहार में सबसे ज्यादा है। उनकी यानी एनडीए सरकार ने अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वे चाहें तो हमारी 'माई बहन मान योजना' की नकल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें माताओं और बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा करने चाहिए।
तेजस्वी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार की विचारधारा और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन की सरकार है। बिहार में लगातार विकास परियोजनाएं हो रही हैं। तेजस्वी यादव के कहने से बिहार के लोग अंधेरे में, लालटेन युग में वापस नहीं जाएंगे। बिहार का भविष्य उज्ज्वल है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट पर कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री का जो सपना है उसके मुताबिक हम विधानसभा में बजट का प्रेजेंटेशन देंगे।