TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार बना देश का चौथा ड्राई स्टेट, अब अंग्रेजी शराब पर भी लगी रोक

Admin
Published on: 5 April 2016 2:32 PM IST
बिहार बना देश का चौथा ड्राई स्टेट, अब अंग्रेजी शराब पर भी लगी रोक
X

पटना: देशी के बाद अब बिहार में अंग्रेजी शराब पर भी रोक लगा दी गई है। नीतीश सरकार ने मंगलवार को बिहार को शराबमुक्त राज्य बनाते हुए पूरी तरह से शराब पर बैन लगा दिया। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अब बिहार में शराब रखना, बेचना और पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। गुजरात, नगालैंड और मिजोरम के बाद बिहार ऐसा चौथा राज्य बन गया है जिसकी गितनी ड्राई स्टेट के रूप में होगी।

क्या कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

-नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीने, बेचने और व्यापार करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

-कैबिनेट में आठ एजेंडों पर मुहर लगी है। इनमें से विदेशी शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना भी एक है।

-आज से कोई भी होटल और बार में शराब नहीं परोसी जाएगी और ना ही किसी को लाइसेंस दिया जाएगा।

पूरा हुआ चुनावी वादा

आपको बता दें कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने बिहार को शराब मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया था। मंगलवार को अंग्रेजी शराब पर बैन लगाते हुए उन्होंने अपना वादा पूरा किया। देशी शराब की खरीद और बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी।



\
Admin

Admin

Next Story