×

नीतीश ने कहा- कैशलेस की बात समझ से परे, नहीं बदली जा सकती अर्थव्यवस्था

By
Published on: 20 Dec 2016 10:28 AM IST
नीतीश ने कहा- कैशलेस की बात समझ से परे, नहीं बदली जा सकती अर्थव्यवस्था
X

पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन करने के बाद कहा कि भारत जैसे देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए कितने भी प्रचार कर लिए जाएं लेकिन पूरी तरह से देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था में नहीं बदला जा सकता। यहां कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात सीएम नीतीश की समझ से परे है।

पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अमेरिका जैसा देश भी पूरी तरह से कैशलेस नहीं है। वहां भी 40 से 50 फासदी ही कैशलेस ट्रांजेक्शन होता है। उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन नोटबंदी लागू होने से पहले से ही हो रहा है। जैसे जैसे देश का विकास होगा, लोगों का विकास होगा। इससे कैशलेस में भी वृद्धि होगी, लेकिन पूरी तरह से नोट का प्रचलन समाप्त हो जाएगा ये मुमकिन नहीं है।

ये भी पढ़ें...नीतीश बार-बार कर रहे PM मोदी की तारीफ, क्या बिहार में फिर बनेगा ‘नेचुरल एलायंस’?

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने इससे पहले नोटबंदी पर पीएम मोदी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने नोटबंदी कर अच्छा काम किया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। उन्होंने कालाधन रखने वालों पर शिंकजा कसने की बात भी कहा थी।

Next Story