TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar Caste Census: सीएम नीतीश ने जातीय जनगणना पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक, 9 पार्टियां लेंगी हिस्सा

Bihar Caste Census: बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी, पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 फ़ीसदी, अनूसूचित जाति की आबादी 19 से फीसदी से थोड़ी ज्यादा और अनूसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.68 फीसदी बताई गई है।

Jugul Kishor
Published on: 3 Oct 2023 9:07 AM IST (Updated on: 3 Oct 2023 11:47 AM IST)
Bihar Caste Census
X

सीएम नीतीश कुमार (सोशल मीडिया)

Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को जातीय जनगणना पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में 9 पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। राज्य सरकार सभी पार्टियों के सामने रिपोर्ट रखेगी। बैठक में आर्थिक सर्वेक्षण पर भी चर्चा की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार साढ़े तीन बजे बैठक करेंगे।

बता दें कि सोमवार को जब राज्य सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कि उसके कुछ देर बाद ही सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया था। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, सभी वर्गों को साथ लेकर बिहार के समग्र विकास के लिए उनकी सराकार काम करेगी। इससे समाज के सभी तबके के लोगों की सुख और समृद्धि बढेगी। कमजोर वर्ग की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि अब जनसंख्या के आधार पर सभी जातियों के कल्याण के लिए सरकार योजनाएं बनाएगी। सर्वदलीय बैठक बुलाकर सबके सामने सब कुछ स्पष्ठ कर दिया जाएगा।

जातीय जनगणना के आंकड़े

बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फ़ीसदी, पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 फ़ीसदी, अनूसूचित जाति की आबादी 19 से फीसदी से थोड़ी ज्यादा और अनूसूचित जनजाति की जनसंख्या 1.68 फीसदी बताई गई है। जबकि सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 प्रतिशत बताई गई है। वहीं, बिहार की कुल आबाद 13 करोड़, 7 लाख, 25 हजार 310 बताई गई है।

जातीय जनगणना पर एक जून 2022 को हुई थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर इससे पहले एक जून 2022 को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में सभी ने जातीय जनगणना को लेकर सहमति दी थी। बैठक में जनता दल यूनाइडेट, राष्ट्रीय जनता दल, भाजपा, कांग्रेस, हम, माले, सीपीएम, सीपीआई, एआईएमआईएम को बुलाया गया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story