×

Nitish Kumar Corona Positive: बिहार के CM नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

CM Nitish Kumar Corona Positive: CM नीतीश कुमार पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ थे। उनमें कोरोना के संक्रमण भी दिख रहे थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 July 2022 10:16 AM IST (Updated on: 26 July 2022 10:45 AM IST)
cm Nitish Kumar
X

CM Nitish Kumar  (photo: social media ) 

Click the Play button to listen to article

CM Nitish Kumar Corona Positive: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित (Nitish Kumar Corona Positive) हो गए हैं। मंगलवार को उनके संक्रमित होने की जानकारी मिली। सूत्रों के मुताबिक CM नीतीश कुमार पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ थे। उनमें कोरोना के संक्रमण भी दिख रहे थे। टेस्ट करवाने पर पता चला कि वे संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं। उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर ही होम आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित होने के कारण ही वे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार में 355 और पटना में 94 नए केस मिले हैं। इसके बाद सहरसा में 57, भागलपुर मे 27, अररिया 21, सुपौल मे 20 और गया में 15 नए पॉजिटिव केस मिले। हालांकि, आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना का मामला घट रहा है। यानी राज्य की कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो रही है। बिहार में अब 1850 एक्टिव मरीज हैं।

अगले सोमवार स्थगित हो सकता है मुख्यमंत्री का जनता दरबार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके जनता दरबार पर भी खतरा मंडराने लगा है। जनता दरबार हर माह 3 सोमवार को आयोजित की जाती है। 25 जुलाई को चौथा सोमवार होने के कारण जनता दरबार का आयोजन नहीं किया गया था। अगले सोमवार यानी एक अगस्त को जनता दरबार लगने वाला है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति को कम से कम 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सोमवार को लगने वाला जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित हो सकता है।

बिहार कोरोना पॉजिटिव केस

पिछले तीन दिनों के आंकड़ों को देखें तो 23 जुलाई को बिहार में 321 और पटना में 122 वहीं 24 जुलाई को बिहार में 289 और पटना में 102 पॉजिटिव केस मिले। जबकि 25 जुलाई की रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 355 और पटना में 94 एक्टिव केस मिले। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। डॉक्टरों के अनुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। घर से बाहर निकलें तो हर हाल में मास्क लगाकर ही निकलें। संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story