TRENDING TAGS :
Bihar News: नीतीश कुमार ने अपने ही मंत्री की पकड़ी गर्दन..लोगों ने कहा- "बिहार में बहार है"
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोमवार को कुछ ऐसा किया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता में उनका अलग रूप देखन को मिला। नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वह पीछे मुड़कर अपने मंत्री को ढूंढने लगे और गर्दन पकड़कर मीडिया के सामने खड़ा कर दिया। सीएम नीतीश कुमार के इस हरकत से मौजूद सभी मीडिया कर्मी हैरान हो गए। उनकी यह हरकत सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे। पटना में स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जब एक मीडियकर्मी नें उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर मीडियाकर्मियों के सामने कर दिया।
टीका पर टीप्पणी
नीतिश कुमार ने अशोक चौधरी को आगे करते हुए कहा, हमारे यहां भी एक पुजारी हैं, जो टीका लगाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार ब्रीफिंग के लिए खड़े मीडिया कर्मियों में से एक ने टीका लगाया था। उसके माथे पर टीका देख कर ही नीतीश कुमार ने ऐसा किया। नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट मंत्री के साथ जो हरकत की उसे देख न सीर्फ वहां मौजूद मीडिया कर्मी ही नहीं, बल्कि जिसने भी यह वीडियो देखा सब चौंक गए।
पिछले दिनों अशोक चौधरी का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले दिनों नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भजन-कीर्तन करते हुए नजर आ रहे थे। नीतीश को भी इस वीडियो की जानकारी मिली थी। शायद यही वजह रहा होगा कि उन्होंने आज इस तरह से पेश आए।
यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार अशोक चौधरी के टीका लगाने पर तंज कस रहे थे। इससे पहले भी कई मौकों तंज कस चुके हैं। लेकिन जिस तरह से सोमवार को उन्होंने अपने मंत्री का गर्दन पकड़कर मीडिया के सामने किया सभी चौंक गए। हालांकि नीतीश और अशोक दोनो अच्छे मूड में नजर आ रहे थे और हंस भी रहे थे।
गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव को कर दिया आगे
पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश दूसरों को आगे करने में माहिर हैं। पत्रकारों द्वारा INDIA गठबंधन पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आगे कर दिया था। उन्हें आगे करते हुए कहा कि लो बोलो।
ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उनसे इंडिया गठबंधन में एकता से संबंधित किसी ने सवाल पूछ लिया इसके बाद तुरंत नीतीश ने तेजस्वी यादव को आगे करते हुए कहा कि लो बोलो। तेजस्वी ने कहा कि, यहां-कहां कोई दिक्कत है। हम बिहार और देश के हित के लिए एकजुट हैं।