×

बिहार: बीजेपी नेता और बड़े व्यापारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

Dharmendra kumar
Published on: 20 Dec 2018 3:07 PM IST
बिहार: बीजेपी नेता और बड़े व्यापारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या
X

हाजीपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में अपराधी आए दिन लूट और हत्या को अंजाम दे रहे हैं। अब हाजीपुर में अपराधियों ने एक बड़े व्यापारी और बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें.....बेटियों के लिए झारखंड में मानव तस्करी से लड़ने का हथियार बनी हॉकी

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के हाजीपुर जिले में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे और बीजेपी नेता गुंजन खेमका को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में ड्राइवर भी जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें.....बिग बॉस: जब श्रीसंत को गुदगुदी करने लगीं दीपिका कक्कड़, वीडियो में दिखी क्यूट बॉडिंग

फैक्ट्री के बाहर ही अपराधियों ने बोला हमला

हाजीपुर के औद्योगिक थाना के औद्योगिक क्षेत्र में गुंजन खेमका की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के बाहर ही अपराधियों ने उन हमला कर दिया और उन्हें तीन गोली मारी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। उनके ड्राइवर को भी गोली लगी। गुंजन खेमका बिहार प्रदेश के बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक और बड़े व्यवसायी भी थे। फैक्ट्री के अलावा पटना में उनके कई दवा दुकान हैं और कई बड़े स्टोर में वे कार्टून का सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें.....यौन शोषण के आरोप लगने के बाद Genpact के AVP ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक अपराधी बाइक पर आए थे और इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story