TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आ रहा महाप्रलय: यहां गरज के साथ होगी बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट, ठंड देगी दस्तक

बिहार की सीमा से सटे पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान गाजीपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी में हल्की बारिश हो सकती है। 

Shreya
Published on: 6 Oct 2020 11:20 AM IST
आ रहा महाप्रलय: यहां गरज के साथ होगी बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट, ठंड देगी दस्तक
X
UP, बिहार समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

लखनऊ: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और देशभर में मानसून की विदाई होने का समय आ गया है। लेकिन अभी भी देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है। देशभर के कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच बिहार की सीमा से सटे पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान गाजीपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी में हल्की बारिश हो सकती है।

तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा ये सिलसिला

बताया जा रहा है कि मंगलवार से लेकर अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। इसके अलावा बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी सुनाई देने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से इसे लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन आकाशीय बिजली से लोगों को सावधान रहने की वॉर्निंग दी गई है। विभाग ने पश्चिमी और मध्य यूपी के साथ बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है।

यह भी पढ़ें: धरती के लिए खतरा: तेजी से पृथ्वी की तरफ आ रहा बड़ा एस्टेराइड, अलर्ट जारी

बारिश के चलते तापमान में आएगी गिरावट

इन सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा और धूप सामान्य रूप से निकलती रहेगी। सिर्फ पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। बता दें कि पूर्वी यूपी में ठंड बिल्कुल सामने आकर खड़ी हो गई है। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में और गिरावट आ जाएगी। रात के तापमान में पहले से ही गिरावट आ चुकी है, वहीं बूंदाबांदी के बाद दिन के तापमान में भी थोड़ी कमी आने की संभावना जताई गई है।

rain alert बारिश के चलते तापमान में आएगी गिरावट (फोटो- सोशल मीडिया)

सेहत के लिए खराब है तापमान में इतना अंतर

इन दिनों दिन और रात के तापमान में लगभग दस से 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में जहां अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा है तो वहीं रात में न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच चला जा रहा है। वहीं तापमान में इतना बड़ा अंतर सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं माना जा रहा है। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में इतना ज्यादा अंतर लोगों को बीमार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कानून-व्‍यवस्‍था के मद्देनजर स्‍थानीय प्रशासन ने लिया रात में अंतिम संस्‍कार का फैसला- डीजीपी

साथ ही ये संभावना जताई जा रही है कि तापमान में इस अंतर के चलते आने वाले दिनों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बदन दर्द और हल्के बुखार की समस्या और बढ़ सकती है। क्योंकि तब दिन और रात के तापमान का यह अंतर और भी बढ़ सकता है।

इन राज्यों में भी बरसेगा बादल

मौसम विभाग का कहना है कि देश के अधिकांश भागों में मानसून वापसी कर रहा है। जिसके चलते आज यानी मंगलवार को झारखंड, बिहार के भी कुछ हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बन गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली के आागमी एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड दस्तक दे सकती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना पर अच्छी खबर: 26 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा, नए मामलों में बड़ी गिरावट

monsoon यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश (फोटो- सोशल मीडिया)

इन तटीय इलाकों की ओर बढ़ेगा चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर में 9 अक्टूबर को कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके साथ चक्रवाती तूफान बनकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा (Andhra Pradesh, Odisha) के तटीय इलाके की ओर बढ़ने की आशंका है। वहीं इन दिनों सर्दियों का एहसास तेजी से होने लगा है। देशभर में कम दबाव वाले क्षेत्र से ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में 11-13 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बने इसी कम दबाव के क्षेत्र के कारण अभी मुंबई में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पहले से बने निम्न दबाव के कारण ओडिशा से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: आशिकी पर दिल्ली पुलिस का सजदा, जिंदगी से हार गई लड़की की कराई शादी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story