×

इतना भड़क क्यों रहे हो भाई..... लालू के लाल तेजस्वी ने पत्रकारों पर निकाला गुस्सा

Rishi
Published on: 15 May 2017 8:01 PM IST
इतना भड़क क्यों रहे हो भाई..... लालू के लाल तेजस्वी ने पत्रकारों पर निकाला गुस्सा
X

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पत्रकारों के एक सवाल पर भड़क गए और कहा कि "आपलोग बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों को सच मान लेते हैं और हमलोगों के आरोपों पर कोई सवाल-जवाब नहीं करता। ऐसा क्यों?"

पत्रकारों ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव से उनके परिवार पर बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों से जुड़े सवाल पूछे। तेजस्वी ने भड़कते हुए कहा, "आपलोगों में उनसे सवाल पूछने का साहस है, हिम्मत है?"

ये भी देखें : हाईकोर्ट: घटतौली में लिप्त पेट्रोल पंप वालों के खिलाफ कार्यवाही का ब्यौरा तलब

तेजस्वी यादव ने कहा, "वे जो आरोप हमलोगों पर लगाते हैं, उन्हें सच मान लिया जाता है और हम जो उन पर आरोप लगाते हैं उससे जुड़े सवाल भी आपलोग उनसे नहीं पूछते हैं।"

उन्होंने कहा, "आपलोगों में हिम्मत नहीं है उन लोगों से सवाल पूछने की। आप पत्रकार लोगों की दोहरी नीति है।"

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, लालू प्रसाद के परिवार पर अवैध संपत्ति अर्जित करने को लेकर लगातार कई आरोप लगा चुके हैं। मीडिया में इन बातों को उछाले जाने से सत्तारूढ़ नेताओं में नाराजगी है। उधर, दिल्ली में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पत्रकारों पर भड़ उठे, उन्होंने किसी सवाल का जवाब न देते हुए कहा, "जब आपलोग गैर भाजपा सरकारों की नकारात्मक छवि पेश करने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं तो कोई जवाब नहीं दूंगा, जो लिखना हो, जो दिखाना हो दिखाइए।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story