×

Bihar: PM मोदी की सलाह का तेजस्वी पर दिखा असर, वजन कम करने के लिए हैवी वर्कआउट कर रहे 'लालू के लाल'

Tejashwi Yadav : पीएम मोदी की सलाह का असर तेजस्वी यादव पर दिखने लगा है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष वजन कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। राजद ने उनका एक वीडियो जारी किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 July 2022 3:30 PM IST
bihar news rjd leader tejashwi yadav heavy workout seen pushing lalu prasad yadav jeep
X

Tejashwi Yadav Heavy Workout 

Tejashwi Yadav Heavy Workout : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों फिटनेस ((Tejashwi Yadav Fitness Photo) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी एक ताजा तस्वीर सामने आई है जिसमें तेजस्वी वो फिटनेस पर ध्यान देते और पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पटना दौरे के दौरान मंच से उतरते वक्त तेजस्वी को पेट अंदर करने की सलाह दी थी।

पीएम मोदी की सलाह का असर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दिखने लगा है। बीते 10 दिनों में तेजस्वी की दो तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी है। 10 दिन पहले तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते (Tejashwi Yadav playing cricket) नजर आए थे। और अब तेजस्वी यादव जीप को धक्का देते व खींचते नजर आ रहे हैं।

जीप खींचते दिखे तेजस्वी

ताजा वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेजस्वी यादव अकेले ही जीप को खींचकर पार्किंग से बाहर निकाल रहे हैं। फिर धक्का देकर जीप को वहीं लगा देते हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव हाफ पैंट और टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।

'तेजस्वी वजन कम करो'

दरअसल, ये वाकया इसी महीने 12 जुलाई का है। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल लेने पटना पहुंचे थे। पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने पर जब बाहर निकलते वक्त नेताओं से मिल रहे थे तभी उनकी नजर तेजस्वी यादव पर पड़ी। तभी दोनों नेताओं में स्वास्थ्य पर छोटी बातचीत हुई थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव के पेट पर नजर डालते हुए वजन कम करने की सलाह दी थी। पीएम मोदी ने कहा था 'तेजस्वी वजन कम करो।'

इस जीप से है लालू का 'दिल का रिश्ता'

बता दें कि, ये वही जीप है कि जिस पर हाल में ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) दिखे थे। तब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जेल से छूटकर बाहर आए थे। तब लालू अकेले ही जीप लेकर निकल पड़े थे। ये जीप लालू की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। आपको बता दें, राबड़ी आवास (Rabri Awas) पर ये जीप खड़ी रहती है। इसे पूरी तरह से मेंटेन किया जा रहा है।

लालू ने 1985 में खरीदी थी ये जीप

बताया जा रहा है कि, इस जीप को लालू प्रसाद ​​​​​​​यादव ने 1985 में एक नीलामी में खरीदी थी। उस समय लालू प्रसाद यादव विधायक चुने गए थे। इस जीप को भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा नीलाम (Auction) किया गया था। उन्होंने उस समय 5 हजार रुपए में ये जीप खरीदी थी। 1990 में मुख्यमंत्री बनने से पहले लालू प्रसाद अक्सर खुद जीप चलाकर विधानसभा जाते थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story