TRENDING TAGS :
बिहार शेल्टर होम रेप केस : मंत्री मंजू वर्मा ने बुर्का पहन किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर किया है।
बेगूसराय : सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद मंगलवार को पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर किया है। मंजू ने बुर्का पहनकर सरेंडर किया है। मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होनी है।
ये भी देखें : बिहार : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की फरारी पर सुप्रीम कोर्ट ने DGP को किया तलब
ये भी देखें :देवरिया शेल्टर होम-पीड़िताओं के इंटरव्यू लेने वाले एनजीओ सदस्यों को नोटिस
ये भी देखें :बिहार शेल्टर होम रेप केस: मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, पति पर लटकी तलवार
ये भी देखें :मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: CM नीतीश बोले, गड़बड़ी करने वाले होंगे अंदर, कोई नहीं बचेगा
ये भी देखें :इस डाक्टर की रासलीला आई सामनें, बेडरूम की फोटो और वीडियो हुई वायरल
ये भी देखें :राम मंदिर निर्माण को लेकर बोली शिवसेना- मंदिर मुद्दे पर हिंदू विभाजित न हों
आपको बता दें, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के बेगूसराय स्थित आवास पर छापेमारी की। छापेमारी में घर से अवैध हथियार और 50 जिंदा कारतूस मिले थे। केस दर्ज हुआ तो मंजू वर्मा फरार थीं।
कोर्ट ने लगाई बिहार पुलिस को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को फटकार लगाई और डीजीपी को पेश होने का आदेश भी दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार और मंझौल कोर्ट के मंत्री की संपत्ति जब्त करने के आदेश के बाद 17 नवंबर को पुलिस ने बेगूसराय स्थित मंजू के घर के बाहर संपत्ति जब्त करने से जुड़ा नोटिस लगा दिया था।
यह है मामला
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का नजदीकी बताया जाता है। इसी मामले के चलते मंजू वर्मा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई के समय बिहार पुलिस को फटकार लगाई थी।
पति पहले ही कर चुका सरेंडर
अवैध हथियार और कारतूस मिलने पर मंजू और पति चन्द्रशेखर वर्मा के खिलाफ चेरिया बरियारपुर थाने में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद मंजू वर्मा फरार थी। पति चन्द्रशेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।