×

Bihar Politics : लालू यादव पहुंचे दिल्ली, CM नीतीश संग सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

लालू यादव ने कहा, 2024 में देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा और बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी। राजद सुप्रीमो ने कहा अमित शाह रिटायर हो चुके हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 Sept 2022 3:09 PM IST
bihar politics lalu yadav reached delhi meet sonia gandhi with nitish kumar
X

लालू प्रसाद यादव, सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Bihar Politics : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली पहुंच गए हैं। खराब सेहत से जूझ रहे लालू किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। लेकिन, इससे पहले दिल्ली में उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ मीटिंग होगी। राजद प्रमुख कल यानी रविवार (25 सितंबर 2022) की शाम कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद होंगे।

ये मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दो दिनों के बिहार दौरे के ठीक एक दिन बाद हो रही है। बताया जा रहा है मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच देश में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बातचीत होगी। इस दौरान सीएम नीतीश पिछले दिनों दिल्ली में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताएंगे।

दिल्ली जाने से पहले शाह पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने नीतीश पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, राजद शासनकाल को 'जंगलराज' बता कर लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि साल 2025 में बिहार से लालू-नीतीश का सफाया हो जाएगा। इस पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 2024 में देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा और बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी। राजद सुप्रीमो ने कहा अमित शाह रिटायर हो चुके हैं।

सिंगापुर जाएंगे इलाज कराने

लंबे समय तक जेल में रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें सीबीआई कोर्ट से किडनी के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी है। वे काफी दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। सिंगापुर को इसलिए इलाज करवाने के लिए चुना गया क्योंकि वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती है। इसके अलावा सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेशियों भी काफी अच्छा है। इसलिए समर्थ लोग किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाते हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story