TRENDING TAGS :
टॉपर्स घोटालाः PRODIGAL SCIENCE बोलने वाली टॉपर रूबी राय गिरफ्तार
पटनाः बिहार में हुए बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले की आरोपी छात्रा रूबी रॉय को शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। आर्ट्स टॉपर रूबी राय मीडिया के सामने पॉलीटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस कहकर घेरे में आई थी। इसके बाद ही घोटाला उजागर होना शुरू हुआ था।
कैसे गिरफ्तार हुई रूबी?
-रूबी शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक्सपर्ट कमेटी के सामने पेश हुई।
-वह पहले दो बार विशेषज्ञों के सामने पेश नहीं हुई थी।
-एक्सपर्ट्स ने पाया कि उसे ज्यादातर सवालों के जवाब पता नहीं थे। उसका रिजल्ट कमेटी ने तुरंत रद्द कर दिया।
-इसके बाद एसटीएफ उसे बोर्ड ऑफिस से ही गिरफ्तार कर ले गई।
-इस घोटाले में रूबी राय गिरफ्तार होने वाली पहली छात्रा है।
पुलिस ने और क्या बताया?
-पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पैसे का लेन-देन कर सभी टॉपर बनाए गए थे।
-आरोपी बच्चा राय ने अपनी बेटी शालिनी को टॉप कराने का जुगाड़ कर लिया था।
-शालिनी ने 10वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था, उस मामले की भी जांच चल रही है।
-बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह और उसकी पत्नी ऊषा ने जमकर घोटाला किया और करोड़ों कमाए।
-शुक्रवार को पूछताछ के दौरान ऊषा ने बच्चा राय को थप्पड़ भी मारे थे। सभी ने अपने गुनाह भी कबूले हैं।