×

Mukesh Ambani Z+ Security: अरबपति मुकेश अंबानी की ऐसी है सुरक्षा, पंक्षी भी नही मार सकता है पर

Mukesh Ambani Z+ Security: अभी तक Z+ सिक्योरिटी केवल राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और कुछ अन्य लोगों को दी जाती थी लेकिन अब इस श्रेणी में भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी भी शामिल हो गए है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 29 Sep 2022 3:20 PM GMT
security of billionaire Mukesh Ambani and bird cannot kill him
X

security of billionaire Mukesh Ambani and bird cannot kill him (Social Media)

Mukesh Ambani Z+ Security: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास Z+ सुरक्षा और उनकी पत्नी नीता अंबानी के पास Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी है, जिसके लिए वे स्वंय भुगतान करते हैं। अभी तक Z+ सिक्योरिटी केवल राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और कुछ अन्य लोगों को दी जाती थी लेकिन अब इस श्रेणी में भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी भी शामिल हो गए है।

सुरक्षा में होते है इतने जवान

मुकेश अंबानी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) करती है। उनके सुरक्षा में चौबीसों घंटे लगभग 50 से 55 कमांडो की टुकडियां तैनात रहती है। देश में किसी को मिलने वाली ये तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा होती है। ये सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ प्रोवाइड कराती है।

क्या है जेड प्लस सुरक्षा

जेड प्लस सुरक्षा तीन स्तर की होती है। पहले घेरे में 10 एनएसजी कमांडोज, दूसरे घेरे में एसपीजी के अफसर और तीसरे में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान होते हैं। इनकी कुल संख्या 36 होती है। इसके अलावा अंबानी परिवार की सुरक्षा में उनके पर्सनल गार्ड और राज्य पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं, जो हमेशा परिवार की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।

सुरक्षा में होती है ये स्पेशल बाइक और कार

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। वाई कैटेगरी में सीआरपीएफ के 10 कमांडोज नीता अंबानी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके अतिरिक्त उनके पर्सनल गार्ड्स भी सुरक्षा में लगे रहते हैं। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों के लिए खास तरह बाइक तैयार कराई है। ये बाइक्स कस्टम-बिल्ट पुलिस मोटरसाइकिल हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा को रोड रेंज कस्टम बिल्ड्स ने इसे कस्टमाइज करके खास तौर मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए तैयार किया है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा के लिए प्रति महीने 20 लाख से अधिक रुपए खर्च करते हैं।

मुकेश अंबानी अगर कार से यात्रा करते हैं तो उनके सुरक्षा में कारों का काफिला रहता है। आगे एस्कॉर्ट कार चलती है। कार से उतरते ही उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा होता है। सुरक्षा ऐसी होती है जिसमें चाहकर भी कोई घुस नहीं सकता। मुकेश अंबानी के पास दो बुलेटप्रूफ कार है। इनमें एक आर्मड BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story