TRENDING TAGS :
Happy Birthday: मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने दी योगी को जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। पीएम ही नहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी योगी को शुभकानाएं दीं। कई केंद्रीय मंत्री भी लगातार योगी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
पीएम ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश के मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं। योगी जी राज्य में बदलाव के प्रयासों को लेकर दृढ़ हैं। मैं लोगों की सेवा करने के लिए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।" वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी आदित्यनाथ के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने योगी को उत्तर प्रदेश का ऊर्जस्वी मुख्यमंत्री करार दिया।
अन्य मुख्यमंत्री भी दे रहे बधाई
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित सर्वदानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री ईरानी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी योगी को जन्मदिन की बधार्इ दी है। योगी आदित्यनाथ का जन्म पांच जून 1972 को उत्तराखंड के गांव पानचुर में हुआ था।
सीएम ने जताया आभार
सीएम योगी ने पीएम का आभार जताते हुए ट्वीट किया आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दूरभाष पर दी गयी जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए उनका हृदय से आभार। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का सर्वांगीण विकास होगा।