×

दक्षिण भारत में भी BJP बढ़ा रही पैठ, केरल निकाय चुनाव में बंपर फायदा

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 244 केंद्रों पर हो रही है। तीन चरणों में 1199 निकाय के चुनाव कराए गए। इस दौरान 941 ग्राम पंचायत, 152 बलॉक पंचायत, 86 नगर पालिका, 14 जिला पंचायतों और छह नगर निगमों के चुनाव हुए थे।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 12:05 PM IST
दक्षिण भारत में भी BJP बढ़ा रही पैठ, केरल निकाय चुनाव में बंपर फायदा
X
दक्षिण भारत में भी BJP बढ़ा रही पैठ, केरल निकाय चुनाव में बंपर फायदा (PC: Social Media)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के बाद दक्षिण भारत में अपनी पैठ बढ़ाने में जुटी भाजपा ने अब केरल में भी अपनी दस्तक तेज कर दी है। केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों में जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है, जबकि भाजपा पिछले चुनाव की तुलना में कुछ बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। वाममोर्चा 514 ग्राम पंचायतों, पांच नगर निगमों और 11 जिला पंचायतों में बढ़त बनाये हुए है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी यूडीएफ दूसरे स्थान पर है और वह 400 से अधिक स्थानीय निकायों में आगे है।

ये भी पढ़ें:सेलेब्रेटी कपल का ब्रेकअप: अलग हुए पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा, ये है वजह…

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 244 केंद्रों पर हो रही है

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना 244 केंद्रों पर हो रही है। तीन चरणों में 1199 निकाय के चुनाव कराए गए। इस दौरान 941 ग्राम पंचायत, 152 बलॉक पंचायत, 86 नगर पालिका, 14 जिला पंचायतों और छह नगर निगमों के चुनाव हुए थे। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (स्क्थ्) को एक बार फिर जीत मिली है। 100 वार्डों में एलडीएफ को 51 और एनडीए को 34 वार्डों में जीत मिली है।

ये भी पढ़ें:हवस का पुजारी हेडमास्टर: छात्राओं से किया रेप, पहले करता था ये काम

मिली जानकारी के अनुसार तिरुवनंतपुरम नगर निगम में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को एक बार फिर जीत मिली है। 100 वार्डों में एलडीएफ को 51, एनडीए को 34, यूडीएफ को 10 और अन्य को पांच वार्डों में जीत मिली। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार शुरुआती रूझानों के अनुसार 941 में से 403 एलडीएफ, यूडीएफ 341, एनडीए 29 और अन्य 56 ग्राम पंचायतों में आगे है। 152 में से एलडीएफ 93, यूडीएफ 56 और एनडीए दो बलॉक पंचायतों में आगे है। 14 में से एलडीएफ 11 और यूडीएफ 3 जिला पंचायतों में आगे है। 86 में से एलडीएफ 38, यूडीएफ 39, एनडीए तीन और अन्य छह नगर पालिकाओं में आगे है। छह में से चार में एलडीएफ और यूडीएफ दो नगर निगमों में आगे है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story