×

परिवर्तन यात्रा में बाेले शाह-अटल ने उत्‍तराखंड बनाया, मोदी जी उसे बदलेंगे

By
Published on: 7 Dec 2016 1:44 PM IST
परिवर्तन यात्रा में बाेले शाह-अटल ने उत्‍तराखंड बनाया, मोदी जी उसे बदलेंगे
X

देहरादूनः बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने परिवर्तन रैली में हरीश रावत सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अटल जी ने उत्‍तराखंड का निर्माण किया था अब मोदी जी उसे बदलने का काम करेंगे। यह देवभूमि जल्‍द बदलने वाली है। शाह ने बुधवार 7 दिसंबर को उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी में परिवर्तन यात्रा की। परिवर्तन यात्रा से बीजेपी को सत्‍ता में आने की पूरी उम्‍मीद जगी है । कुमाऊं इलाके में इस यात्रा में शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

रावत सरकार मेंं भ्रष्‍टाचार

-परिवर्तन रैली में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार जब आती है तब उत्‍तराखंड में कानून व्‍यवस्‍था अच्‍छी हो जाती है।

-भारतीय जनता पार्टी ही थी जब उत्‍तराखंड ने अलग राज्‍य के लिए संघर्ष किया।

-उत्‍तराखंड में आज भ्रष्‍टाचार का बाेलबाला है।

एमएलए की खरीद फरोख्‍त करते हैं कांग्रेसी लोग

-जब अटल जी की सरकार आई तो उन्‍होंने उत्‍तराखंड का निर्माण किया।

- सभी कांग्रेसी आज नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।

-कांग्रेस के लोग एमएलए की खरीद फरोख्‍त करते हैं, घोटाले करते हैं।

-मोदी जी उत्‍तराखंड को सबसे ज्‍यादा टूरिज्‍म वाला राज्‍य बनाना चाहते हैं।

-कांग्रेस की सरकार क्‍या इस देवभूमि का विकास करने देगी।

-हरीश रावत ने भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा दिया है।

-बीजेपी चाहती है यहां से जीत की शुरुआत हो।

-हल्‍द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है।

Next Story