×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोवा के CM पर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी ने रद्द की चुनाव कमेटी की बैठक

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद आज देर रात बीजेपी यहां के मुख्यमंत्री का एलान कर सकती है।

Shivakant Shukla
Published on: 18 March 2019 10:24 AM IST
गोवा के CM पर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी ने रद्द की चुनाव कमेटी की बैठक
X

गोवा: मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम के चयन को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं में अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है। बीजेपी ने नितिन गडकरी और राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव बी एल संतोष को गोवा भेजा जिन्होंने वहां के बीजेपी विधायकों के साथ महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी व निर्दलीयों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद माना जा रहा था कि पार्टी रविवार रात को ही नए मुख्यमंत्री के नाम के चयन को लेकर फैसला ले सकती है लेकिन बैठक से बाहर आए नेताओं ने बताया कि कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में उनसे उनके विचार साझा करने को कहा गया था।

ये भी पढ़ें— Election: पहले चरण की अधिसूचना आज, मैदान में उतरने को तैयार उम्मीदवार

वहीं, बीजेपी विधायक और गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया कि एमजेपी नेता सुदीन धावलिकर ने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया, 'कल कोई हल निकलेगा। सुदीन धावलिकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और उन्होंने इसकी मांग भी रखी है। लेकिन बीजेपी इस पर सहमत नहीं है।'

धावलिकर ने कहा कि सभी विधायकों से बैठक में उनके विचार पूछे गए थे। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा, 'एमजेपी जो भी फैसला लेगी, उस प्रस्ताव को कार्यकारी समिति को देंगे।

बीजेपी ने रद्द की चुनाव कमेटी की बैठक

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद आज देर रात बीजेपी यहां के मुख्यमंत्री का एलान कर सकती है। साथ ही आपको बताते चलें कि मनोहर पर्रिकर का आज शाम पांच बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा। बीजेपी ने अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम को रदद कर दिया है। साथ ही बीजेपी के कई नेता पर्रिकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें— Election: पहले चरण की अधिसूचना आज, मैदान में उतरने को तैयार उम्मीदवार

मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है। आज भारत का झंडा आधा झुका रहेगा। तो वहीं बीजेपी ने चुनाव कमेटी की बैठक रद्द कर दी है। गौरतलब है कि इस बैठक में यूपी बिहार महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रत्याशियों की घोषणा होगी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story