×

गुजरात : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 28 उम्मीदवारों का ऐलान  

Gagan D Mishra
Published on: 20 Nov 2017 2:23 PM IST
गुजरात : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 28 उम्मीदवारों का ऐलान  
X
अब कर्नाटक चुनाव पर BJP का फोकस,हर हथकंडा अपनाने को तैयार

अहमदाबाद: बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी की गयी इस सूची में कई अहम् नाम शामिल है। बतादें, बीजेपी अभी तक 134 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें...गुजरात चुनाव : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पिटे मोहरे भी मैदान में

बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची में रूपाणी मंत्री मंडल से निकले गए पूर्व वित्त मंत्री सौरभ पटेल को बोटाद सीट से टिकट दिया है वहीँ पाटीदार समाज के विरोध के बाद भी मोरबी कांति अमुतिया को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अबडासा सीट से छबिलभाई पटेल और राजकोट पूर्व से अरविंदभाई रैयाणी को बीजेपी ने टिकट दिया है।



इससे पहले बीजेपी ने 17 नवंबर अपनी पहली और उसके अगले दिन 18 नवंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी। सोमवार को जारी लिस्ट के साथ ही गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 134 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें...गुजरात चुनाव 2017: BJP की पहली लिस्ट जारी, रुपाणी लड़ेंगे राजकोट से

गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story