TRENDING TAGS :
अब गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP ने लहराया परचम, कुल 44 में 41 सीटें जीती
गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात के निकाय उपचुनावों में भी जबर्दस्त सफलता हासिल की है।राज्य में सत्ताधारी बीजेपी को वापी नगरपालिका चुनाव में 44 में से 41 सीटें मिली हैं। वहीं सूरत के कनकपुर- कनसाड़ नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर उसे जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को वापी में तीन और कनकपुर-कनसाड़ में एक सीट से संतोष करना पड़ा।
जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगरपालिका उपचुनावों में बीजेपी ने 23 और कांग्रेस ने आठ सीटें जीती हैं। बीजेपी के लिए लगातार दूसरे राज्य से स्थानीय चुनाव में जीत की खबर है। इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों के चुनावों में भी उसे बड़ी कामयाबी मिली थी।
ये भी पढ़ें ...नोटबंदी के बाद BJP की बड़ी जीत, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में विपक्षियों को करारा जवाब
कांग्रेस को भारी नुकसान
-राज्य में हुए तहसील, जिला पंचायत और नगर पालिका के उपचुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मारी है।
-वापी नगरपालिका की कुल 44 सीटों में से 41 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
-कांग्रेस सिर्फ 3 सीट ही जीत पाई है।
-वहीं सूरत की कनकपुर नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी जीती और मात्र 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी को सफलता हाथ लगी।
-गोंडल तहसील पंचायत में 22 सीटों पर हुए चुनावों में 18 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की।
-वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर ही जीत पाई है।
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भी लहराया परचम
-गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने 147 सीटों पर जीत हासिल की थी।
-53 नगर परिषदों पर बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए।
-वहीं सहयोगी शिवसेना ने 23 सीटों पर जीत हासिल की।
-कांग्रेस ने 21 और एनसीपी ने 19 नगर परिषदों पर जीत दर्ज की।