राफेल,कावेरी नदी मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा कल तक स्थगित

संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार 5वें दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की बीजेपी सांसदों की मांग, कांग्रेस सदस्यों की जेपीसी की मांग और अन्नाद्रमुक, तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों के हंगामे के बाद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Rishi
Published on: 18 Dec 2018 10:08 AM GMT
राफेल,कावेरी नदी मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा कल तक स्थगित
X

नई दिल्ली : संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार 5वें दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की बीजेपी सांसदों की मांग, कांग्रेस सदस्यों की जेपीसी की मांग और अन्नाद्रमुक, तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों के हंगामे के बाद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

ये भी देखें :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- देखा आपने, शुरू हो गया न काम

प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस सांसद राफेल डील में जेपीसी के गठन की मांग और अन्नाद्रमुक सदस्य कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इसके साथ ही तेदेपा सांसद आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।

ये भी देखें :6 साल बाद PAK की जेल से रिहा होगा हामिद नेहाल अंसारी, प्रेमिका के कारण लांघी थी सरहद

सत्ताधारी बीजेपी के सांसदों ने राफेल मामले में ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाए। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ लिखा हुआ था। जबकि कांग्रेस सांसद ‘वी डिमांड जेपीसी’ लिखी तख्ती लिए हुए थे। हंगामा बढ़ने लग तो अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया और उसके बाद कल तक के लिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story