×

Delhi News: बीजेपी ने आतिशी के आरोपों का कर दिया भंडाफोड़, सीएम दफ्तर की फोटो जारी कर पेश कर दी सच्चाई

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के नये सत्र का पहला दिन ही आरोप-प्रत्यारोप से घिरा रहा। विजेंद्र गुप्ता के विधानसभा स्पीकर बनते ही आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि इस नई सरकार ने सीएम ऑफिस से डॉ आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Feb 2025 5:57 PM IST (Updated on: 24 Feb 2025 6:50 PM IST)
Delhi CM Office
X

Delhi CM Office (Photo: BJP Delhi/X)

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के नये सत्र का पहला दिन ही आरोप-प्रत्यारोप से घिरा रहा। विजेंद्र गुप्ता के विधानसभा स्पीकर बनते ही आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि इस नई सरकार ने सीएम ऑफिस से डॉ आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। जिसके बाद भाजपा दिल्ली ने पूर्व सीएम आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुये सीएम ऑफिस की तस्वीर जारी कर दी। जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि दीवालों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगी हुई है।

दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो जारी करते हुये लिखा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता एवं सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं।'

क्या कहा था आतिशी ने

दरअसल, सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं। उन्होंने इसे सिर्फ एक तस्वीर का मुद्दा नहीं, बल्कि एक विचारधारा को दबाने की कोशिश बताया। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर संविधान विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, भाजपा ने अपनी असली दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता को उजागर किया है। दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story