TRENDING TAGS :
अरुणाचल में अब BJP की सरकार, CM खांडू समेत PPA के 33 MLAs ने बदली पार्टी
अरुणाचल प्रदेश में सीएम पेमा खांडू सहित पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
ईंटानगर: सीएम पेमा खांडू सहित पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) के 33 विधायकों ने शनिवार (31 दिसंबर) को बीजेपी का दामन थाम लिया है। पीपीए ने गुरुवार को प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में खांडू समेत 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था। गौरतलब है कि पेमा खांडू इस साल जुलाई में ही राज्य के सीएम बने थे। खांडू ने सितंबर महीने 42 एमएलए के साथ कांग्रेस छोड़कर पीपीए ज्वाइन कर ली थी।
यह भी पढ़ें ... अरुणाचल में फिर गहराया सियासी संकट, PPA ने CM समेत 7 को किया पार्टी से सस्पेंड
सीएम खांडू ने क्या कहा ?
-सीएम खांडू ने कहा कि हम लोग कुछ दिनों से बीजेपी ज्वाइन करने की प्रक्रिया में थे।
-तभी पीपीए में जान बूझकर गतिरोध पैदा हुआ और इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की गई।
-अब मेरे और स्पीकर सहित 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
-उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरह पीपीए में विधायकों की कोई इज्जत नहीं थी।
-उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पीपीए में विधायकों के साथ पेश आया जाता था, वह अलोकतांत्रिक है।
�
अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में हैं 60 सीटें
-पीपीए के पास 43 एमएलए थे, अब इसके बाद केवल 10 एमएलए ही रह गए हैं।
-बीजेपी के पास पहले से ही 12 एमएलए थे और दो स्वतंत्र एमएलए सपोर्ट कर रहे हैं।
-इस तरह अब बीजेपी के कुल एमएलए की संख्या 47 हो गई।
-कांग्रेस के तीन में से दो एमएलए जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, ऐसे में इसके एमएलए की संख्या 49 हो जाएगी।
-अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में 60 सीटें हैं।