TRENDING TAGS :
हद है भाई! BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गढ़ दी परिवारवाद की नई परिभाषा
भोपाल : बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने परिवारवाद को सिरे से नकारते हुए कहा कि राजनेताओं की संतानों को भी चुनाव लड़ने का पूरा हक है, बशर्ते वे योग्यता के तय पैमानों पर खरी उतरती हों।
ये भी देखें : LIVE VIDEO: अयोध्या में दीपोत्सव, सीएम ने किया ऐलान- फैजाबाद का नाम बदलकर होगा अयोध्या
ये भी देखें : दीपावली पर संतो को अयोध्या पहुंचने की अपील, योगी बोले- सारे काम यथा समय पूरे होंगे
ये भी देखें : लखनऊ -अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, तिरंगे लहराते दर्शकों में जोश
ये भी देखें : योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान
आपको याद दिला दें, ये वही बीजेपी है जो कांग्रेस और अन्य दलों को परिवारवाद के नाम पर कोसती रहती है आप ये भी जान लीजिए पार्टी के महासचिव राज्य में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा इलेक्शन में अपने बेटे आकाश के लिए इंदौर से टिकट मांग रहे हैं।
विजयवर्गीय इंदौर की महू सीट से विधायक हैं।
विजयवर्गीय ने कहा, अगर मेरी पार्टी को उचित लगेगा, तो वह मेरे बेटे को चुनावी टिकट देगी। उन्होंने कहा, भाजपा में परिवारवाद नहीं है। परिवारवाद के आधार पर तो कांग्रेस चलती है। गांधी परिवार का कोई व्यक्ति ही कांग्रेस की बागडोर संभालता है, भले ही उसमें राजनीतिक योग्यता हो या न हो।