TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाजपा सरकारें केवल लोगों को लड़ाने का काम कर रही है: शरद पवार

राजधानी के रविन्द्रालय में आयोजित पार्टी क सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था इसलिए उसे फिर से बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष की मदद करनी चाहिए।

SK Gautam
Published on: 19 Feb 2020 10:14 PM IST
भाजपा सरकारें केवल लोगों को लड़ाने का काम कर रही है: शरद पवार
X

लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज यहां कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल लोगों को बांटने का ही काम कर रही है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के बारे में भी यही बात कही। उन्होेंने कहा कि दोनों सरकारों में विकास कार्य शून्य हैं केवल धर्म के आधार पर लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है।

पूरे देश में किसानों व नौजवानों की स्थिति दयनीय है- एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार

राजधानी के रविन्द्रालय में आयोजित पार्टी क सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था इसलिए उसे फिर से बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष की मदद करनी चाहिए। भाजपा सरकारों को निशाने पर लेते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज यूपी और पूरे देश में किसानों व नौजवानों की स्थिति दयनीय है।

ये भी देखें: चुनाव आयोग का बड़ा कदम: आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने की तैयारी

उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत करने का अधिकार चाहिए इस तरह के भत्ते देने से काम नहीं चलेगा। आज यूपी और पूरे देश में किसानों व नौजवानों की स्थिति दयनीय है। इसलिए देश में परिवर्तन लाने के लिए एनसीपी कार्यकर्ताओं को बिगुल फूंकना होगा।

बेइज्जती से बचने के लिए कभी-कभी किसान आत्महत्या कर लेते हैं

मंगलवार को यूपी में पेश हुए बजट के बारे में उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। बेरोजगारों को मासिक प्रशिक्षण भत्ता देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन उनको मिल पाना काफी कठिन दिख रहा है। आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूत हो रहे हैं। खाद और तेल के दाम बढ़ रहे हैं। बैंकों और साहूकारों का पैसा वापस नहीं कर पाने की स्थिति में बेइज्जती से बचने के लिए कभी-कभी किसान आत्महत्या कर लेते हैं। यह देश का दुर्भाग्य है।

ये भी देखें: हिंदू लड़की का अपहरण कर शादी, पाक कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ दिया ये आदेश

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है। बेरोजगारी रहेगी तो मुल्क में शांति कैसे रहेगी। आज का नौजवान रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों का रूख करता है। इस स्थिति के लिए सरकार को जवाब देना चाहिए किे बेरोजगारी कैसे जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत करने का अधिकार चाहिए इस तरह के भत्ते देने से काम नहीं चलेगा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story