×

बीजेपी ने जारी किया व्हिप, आज लोकसभा में सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी किया है। व्हिप में कहा गया है कि लोकसभा में बीजेपी के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शनिवार को बेहद जरूरी विधायी काम होगा।

Aditya Mishra
Published on: 13 Feb 2021 5:05 AM GMT
बीजेपी ने जारी किया व्हिप, आज लोकसभा में सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश
X
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली: आज 10 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पक्ष रखेंगी। बजट पर जारी चर्चा के बीच आज बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है इसलिए वित्त मंत्री विपक्ष के सवालों का जवाब देंगी। इस दौरान बीजेपी के सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं।

बीजेपी ने जारी किया है व्हिप

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी किया है। व्हिप में कहा गया है कि लोकसभा में बीजेपी के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शनिवार को बेहद जरूरी विधायी काम होगा।

जरूरी विधेयक पर बहस होगी और उसे पास किया जाना है। इसलिए सदन में पार्टी के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वो सुबह दस बजे से मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें। बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू हुआ है और आज उसका आखिरी दिन है। दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

Nirmala Sitaraman बीजेपी ने जारी किया व्हिप, आज लोकसभा में सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश(फोटो:सोशल मीडिया)

क्या होता है व्हिप?

यह शब्द पार्टी लाइन का पालन कराने के लिए पुरानी ब्रिटिश प्रथा 'Whipping' से लिया गया है। ये एक लिखित आदेश होता है जिसमें पार्टी के प्रत्येक सदस्य को महत्वपूर्ण चर्चा और वोटिंग के दौरान सदन में उपस्थित होने रहने के लिए निर्देशित किया जाता है।

सदन में पार्टी के वरिष्ठ सदस्य को व्हिप जारी करने का निर्देश देना होता है। इस सदस्य को मुख्य व्हिप कहा जाता है, और उसे अतिरिक्त व्हिप से मदद भी मिलती है।

अभी लोकसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप जबलपुर से सांसद राकेश सिंह हैं और राज्यसभा में पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल के पास चीफ व्हिप की जिम्मेदारी है।

अब धड़ा-धड़ होंगे चालान: जल्द बनवा लें ड्राइविंग लाइसेंस, इन राज्यों में आसान नियम

Nirmala Sitaraman बीजेपी ने जारी किया व्हिप, आज लोकसभा में सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश(फोटो:सोशल मीडिया)

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

वहीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है। बीजेपी सांसद पीपी चौधरी, संजय जायसवाल और राकेश सिंह ने सदन में राहुल गांधी के व्यवहार पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने पहली बार देखा जब सदन के अंदर एक सांसद ने सभी को मौन रखने के लिए खड़े होने का आदेश दिया हो। कुछ सांसदों ने उनके आदेश पर संसद में मौन भी रखा। इस पर लोकसभा को एक्शन लेना चाहिए। ये सदन का अपमान है।

विशाखापट्टनम में भीषण हादसा: खाई में गिरी बस, कई लोगों की मौत, PM ने जताया दुख

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story