Bengal News: TMC सांसदों की खुल गई पोल, BJP ने लीक कर दिया व्हाट्सएप चैट

Bengal News: व्हाट्सएप पर TMC के दो सांसदों के बीच हुए झगड़े की चैट लीक हो गई है। बीजेपी आईटी इंचार्ज ने खुद इन चैट्स के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बड़े दावे किए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 8 April 2025 2:45 PM IST
BJP it cell leader amit malviya share 2 tmc mps private whatsapp chats leaked know details
X

TMC के 2 सांसदों के बीच भिड़त

पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है। बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि 4 अप्रैल, 2024 को 2 टीएमसी सांसदों के बीच चुनाव आयोग मुख्यालय में जमकर झगड़ा हुआ। इसके अलावा अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह भी दावा किया है कि झगड़ा ऑनलाइन पहुंच गया, जिसमें कीर्ति आजाद और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हुई।

अमित मालवीय ने क्या बताया?

अमित मालवीय ने अपने एक्स अकाउंट पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट करते हुए एक नोट लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी ने अपने सांसदों को चुनाव आयोग के पास जाने से पहले ज्ञापन पर साइन करने के लिए संसद कार्यालय में बुलाने का निर्देश दिया था। लेकिन एक सांसद ज्ञापन लेकर संसद में पहुंचने की बजाय सीधे चुनाव आयोग पहुंच गया। जिससे दूसरे सांसद गुस्सा गए। अब जब चुनाव आयोग मुख्यालय में दोनों का आमना-सामने हुआ तो दोनों खुलेआम आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि एक सांसद ने पुलिसवाले को मामला शांत कराने के लिए कहा। हालांकि, यह विवाद थमा नहीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने कथित तौर पर दोनों सांसदों को शांत होने के लिए कहा।

अमित मालवीय ने आगे दावा किया कि यह झगड़ा यही खत्म नहीं हुआ। इसकी आंच AITC MP 2024 व्हाट्सएप ग्रुप तक पहुंच गई। मालवीय द्वारा शेयर की गई व्हाट्सएप चैट के मुताबिक, कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच ऑनलाइन बहस हुई। कल्याण बनर्जी ने ग्रुप पर लिखा, मैं कोलकाता पहुंच गया हूं, अपनी दिल्ली पुलिस और बीएसएफ को मुझे गिरफ्तार करने के लिए भेजो। गृह मंत्रालय के साथ आपके मजबूत रिश्ते हैं, इंटरनेशनल ग्रेट लेडी। आज मैं उस जेंटसमैन को भी मुबारकबाद दूंगा, जिसने इंटरनेशनल ग्रेट लेडी की एक्टिविटी का खुलासा किया। उस वक्त उनके पीछे उनका एक भी ब्वॉयफ्रेंड नहीं खड़ा था। यह पागल शख्स, जिसे वह बीएसएफ से गिरफ्तार करवाना चाहती थी, उसके पीछे खड़ा था। आज 30 साल का मशहूर खिलाड़ी मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए उसके पीछे खड़ा है।

दूसरे सांसद ने दिया ये जवाब

कल्याण बनर्जी की तरफ से आए इस मैसेज के बाद कीर्ति आजाद का रिप्लाई आया। उन्होंने कहा, आराम से कल्याण। आप बच्चे की तरह रिएक्ट नहीं करो। दीदी ने आप पर बहुत विश्वास किया है और सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी दी है। इस वजह से रिलैक्स रहो और आराम से सो जाओ। आपके साथ मेरी कोई लड़ाई नहीं है। मैं आपसे यही कहूंगा कि सबको साथ लेकर चलिए। समझदार इंसान की तरह बात करो। बचकानी हरकत नहीं करो। ठंडे दिमाग से आराम से सोचो। गुड नाइट।

सांसद ने फिर दिया करारा जवाब

कीर्ति आजाद के मैसेज के बाद कल्याण की तरफ से फिर जवाब आता है। वह लिखते हैं कि मुझे सलाह मत दो कीर्ति। तुम्हें इंटरनल पॉलिटिक्स करने की वजह से बीजेपी से निकाल दिया गया था। तुम मुझसे उम्र में बड़ी नहीं हो। तुम कल पार्टी बेचना चाहते थे। तुम अभी भी इंटरनल पॉलिटिक्स में माहिर हो। मुझे दिखाओ कि तुम अपने दोस्त के लिए मुझे गिरफ्तार करवा सकते हो। चिंता मत करो मैं दुर्गापुर जाकर तुम्हारी पोल खोलुंगा। मैंने 2011 में जिम्मेदारियों से छुट्टी ले ली थी। लेकिन आप तब पार्टी का हिस्सा बने जब वह सत्ता में थी।

अमित मालवीय ने इंटरनेशनल लेडी को लेकर किया सवाल

दोनों सांसदों की चैट शेयर करते हुए अमित मालवीय यह भी कहते हैं कि दोनों सांसदों की लड़ाई के बीच सवाल अभी भी यही बना हुआ है कि आखिर वह इंटरनेशनल ग्रेट लेडी कौन है? यह रहस्य अभी सुलझाना है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story