×

अरुणाचल सरकार का हिस्‍सा बनी BJP, खांडू कैबिनेट में शामिल हुए तामियो तागा

By
Published on: 14 Oct 2016 4:18 PM IST
अरुणाचल सरकार का हिस्‍सा बनी BJP, खांडू कैबिनेट में शामिल हुए तामियो तागा
X

इटानगरः अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी शुक्रवार को आधिकारिक रूप से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार में शामिल हो गई है। वरिष्ठ बीजेपी एमएलए तामियो तागा को कैबिनेट में शामिल किया गया है। राज्यपाल वी शणमुगनाथन ने सीएम पेमा खांडू और उनके कैबिनेट सहयोगियों की मौजूदगी में शुक्रवार को तागा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। राजभवन के दरबार हॉल में शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें... अरुणाचल: कांग्रेस फिर मुश्किल में, CM खांडू सहित 43 विधायक पीपीए में शामिल

-खांडू ने तागा को कैबिनेट में शामिल करने के लिए उद्योग, कपड़ा और हस्तशिल्प तथा सहकारिता मंत्री तापांग तालो को हटाया गया है।

-खांडू ने कहा कि किसी को जगह देने के लिए दूसरे को हटाना होता है।

-खांडू ने कुछ महीने की राजनीतिक उठापटक के बाद नबाम तुकी की जगह ली है जिन्हें शीर्ष अदालत ने बहाल किया था।

यह भी पढ़ें... अरुणाचल के पूर्व CM कलिखो पुल ने की खुदकुशी, राहुल ने जताया दुःख

-खांडू ने 16 सितंबर को नाटकीय तरीके से कांग्रेस सांसदों के साथ पीपीए का दामन थाम लिया जो बीजेपी की सहयोगी है।

-इससे करीब दो महीने पहले 13 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने राज्य में कांग्रेस सरकार को बहाल किया था।

-60 सदस्यीय विधानसभा में अब पीपीए के 44, बीजेपी के 11, कांग्रेस के तीन विधायक हैं और दो विधायक निर्दलीय हैं।

Next Story