देश में 15 करोड़ मुस्लिम,अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमान नहीं- गुलाबचंद्र कटारिया

suman
Published on: 1 Dec 2018 5:09 AM GMT
देश में 15 करोड़ मुस्लिम,अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमान नहीं- गुलाबचंद्र कटारिया
X

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने बयानबाजी तेज कर दी है। राजस्थान में भाजपा के मंत्री गुलाबचंद्र कटारिया ने अल्पसंख्यकों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ये (मुस्लिम) 15 करोड़ लोग रहते हैं, ये अल्पसंख्यक हैं क्या? हम छोटी जातियां आई थी जिनका 1% प्रतिशत है हिंदुस्तान की आबादी का तो हम अलपसंख्यक हैं? हमारा तो कहीं नाम नहीं है। आप अल्पसंख्यक का मतलब केवल मुसलमान ही क्यों समझते हैं।

कटारिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस देश में 15 करोड़ से अधिक मुस्लमान हैं वह कैसे अल्पसंख्यक हो सकते हैं. इस देश में कई अन्य समाज भी हैं. जिनमें जैन, सिख शामिल हैं. यह सारे अल्पसंख्यक होते हैं और हमारी पार्टी अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक को में फर्क नहीं करती बल्कि सभी के विकास के लिए काम करती है.भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक शब्द नहीं होने के सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि इस देश में अगर कोई 15 करोड़ है तो वह कैसे अल्पसंख्यक हो सकता है। इसी के साथ कटारिया ने कहा कि जैन जो इस देश में एक प्रतिशत हैं वह भी अल्पसंख्यक हैं. सिख भी अल्पसंख्यक हैं। अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुस्लमान नहीं होता है। कटारिया ने कहा कि अल्पसंख्यक-अल्पसंख्यक का राग अलाप कर पार्टियां समाज को कमजोर करने का काम करती हैं लेकिन हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करती है. हमारी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने सभी लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू कर रखी हैं। जिनका सीधे तौर पर सभी समाजों को लाभ मिल रहा है।

suman

suman

Next Story