TRENDING TAGS :
MP News: भाजपा नेता कर रहे थे सगाई, तभी पहुंच गई टीचर गर्लफ्रेंड, फिर खुली पोल तो...
MP News: भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने विवाह का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। बीएड की पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच बने थे प्रेम संबंध।
MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में भाजपा नेता की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय उनकी टीचर गर्लफ्रेंड पुलिस लेकर पहुंच गई। अपनी गर्लफ्रेंड को देख भाजपा नेता के होश उड़ गए। युवती ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला थाना पुलिस ने भूपेन्द्र पर शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करने, धमकाने और जातिगत रूप से अपमानित किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
बताया जा रहा है कि यह मामला 2008 से 2024 के बीच का है। पीड़िता शासकीय सेवा में कार्यरत एक माध्यमिक टीचर है। वहीं वर्तमान में जिस युवती से भूपेन्द्र की सगाई होने जा रही थी, वह भी एक जिम्मेदार पद पर है।
चार सालों तक किया था प्रपोज
पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि साल 2008 में एक निजी बीएड कॉलेज में भूपेन्द्र सोहागपुरे मेरे साथ पढ़ता था। तीन साल तक वह लगातार मुझसे अपने प्यार का इजहार करता रहा और बात करने के लिए दबाव बनाया लेकिन मैंने मना कर दिया। फिर 17 दिसंबर 2012 को मैंने उसके प्रजोपल को स्वीकार कर लिया। उस समय उसने मुझसे शादी करने का वादा किया था।
शादी का झांसा दे बनाता रहा संबंध
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मैं 2013 से 2020 के तक सिंगरौली जिले में माध्यमिक टीचर के रूप में कार्यरत रही। जब मैं छुट्टियों में घर पहुंची तो उसने अपने दोस्त भुवनेश्वर रजक के किराए के कमरे में शादी की बात कहकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह बार-बार मेरे साथ संबंध बनाता रहा और शादी की बात को टालता रहा। अगस्त 2020 में बालाघाट के लामता में मेरा ट्रांसफर हो गया उसके बाद वह मेरे किराए के कमरे में आकर भी मुझसे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी बीच भूपेन्द्र के किसी और से अफेयर होने की जानकारी मिली तो मैंने उससे पूछा तो उसने उसे अपनी रिश्तेदार बताया। यहीं नहीं इसी को लेकर भूपेन्द्र ने मुझे जातिगत रूप से अपमानित किया और खुद को भाजयुमो जिलाध्यक्ष बताते हुए मुझसे शादी करने से बदनामी की बात कही।
दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने कहा कि 20 अप्रैल 2022 की रात में भी भूपेन्द्र ने हमारे अफेयर को लेकर किसी से बात करने पर अध्यक्ष के पद का खतरा होने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब फिर से शादी करने की बात को लेकर चर्चा हुई तो उसने इस पर कहा कि पहले मैं अपने घरवालों को मना लूं। घरवालों के मानने के बाद 4 फरवरी 2024 को भूपेन्द्र मेरे घर आया और इस दौरान उसने शादी की बात तो नहीं की बल्कि मुझ पर लांछन लगाकर शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी मुझे पूरा विश्वास था कि भूपेन्द्र मुझसे शादी कर लेगा, लेकिन 16 नवम्बर को पता चला कि भूपेन्द्र की शादी होने वाली है। जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैं वहां पहुंची और देखा कि शादी का ही कुछ कार्यक्रम चल रहा था। इस पर मैंने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुलाया।
सगाई में बवाल के बाद टाली गई शादी
पुलिस के अनुसार इसके बाद युवती ने 17 नवबर को बीजेपी नेता की सगाई के कार्यक्रम में पहुंच कर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद 17 नवम्बर की रात को ही महिला की शिकायत पर बीजेपी नेता पर मामला दर्ज कर लिया गया और इसके बाद 18 नवंबर को होने जा रही शादी टाल दी गई। इस पूरे मामले पर महिला थाना प्रभारी सोनाली ढोक ने बताया कि भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में पीड़िता के बयान के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।