×

Jayant Sinha: अब जयंत सिन्हा ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा... देश-दुनिया में अब इस मुद्दे पर करेंगे फोकस

Jayant Sinha: झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 2 March 2024 4:05 PM IST
Jayant Sinha said goodbye to electoral politics, will focus on the issue of global climate change in the country and the world
X

अब जयंत सिन्हा ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा... देश-दुनिया में अब इस मुद्दे पर करेंगे फोकस: Photo- Social Media

Jayant Sinha: झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट करके जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी। उनके आग्रह के कुछ घंटे के बाद अब जयंत सिन्हा ने भी ट्वीट करके ऐसी ही मांग की है।

जयंत सिन्हा ने चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का जेपी नड्डा से किया अनुरोध

जयंत सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

उन्होंने कहा कि मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने लिखा कि, इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है। उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story