सुशील मोदी बोले- लालू के पास है 'सेरोगेट प्रॉपर्टी', रेलवे के खलासी ने हेमा को गिफ्ट की 70 लाख की जमीन

aman
By aman
Published on: 13 Jun 2017 11:05 AM GMT
सुशील मोदी बोले- लालू के पास है सेरोगेट प्रॉपर्टी, रेलवे के खलासी ने हेमा को गिफ्ट की 70 लाख की जमीन
X

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे-बेटियों से जुडी कथित बेनामी संपत्ति का लगातार खुलासा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील मोदी ने मंगलवार (13 जून) को एक बार फिर हमलावर दिखे। सुशील मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा, कि 'आपने सरोगेट मदर के बारे में तो सुना है, लेकिन लालू यादव के पास तो 'सरोगेट संपत्ति' है।'

बीजेपी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, कि 'लालू के बेटे करोड़ों के मॉल बना रहे हैं। लालू को मॉल जाने वाली बहू नहीं चाहिए।' मोदी बोले, 'लालू की बेटी हेमा यादव को ललन चौधरी ने जिस दिन 62 लाख की जमीन गिफ्ट दी, उसी दिन हृदयानंद चौधरी ने भी 62 लाख की उतनी ही जमीन उन्हें गिफ्ट कर दी थी।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

रेलवे के खलासी ने भी 70 की जमीन गिफ्ट की

सुशील मोदी ने कहा, 'मजेदार बात तो यह है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव को रेलवे के खलासी ने भी 70 लाख की जमीन गिफ्ट की है। लालू परिवार को दान देने वालों का सिलसिला अंतहीन है।' बता दें, कि रेलवे के खलासी हृदयानंद चौधरी ने भी लालू की पांचवीं बेटी हेमा यादव को अपनी संपत्ति दान कर दी।

दान पत्र पर राबड़ी का पता

मोदी लगातार हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, 'यह सुखद संयोग ही कह सकते कि दो लोगों ने हेमा यादव को एक ही दिन 13 जनवरी 2014 को ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी ने जमीन दान दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दान पत्र पर हेमा यादव का पता राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड लिखा हुआ है। ललन चौधरी के दान पत्र पर हृदयानंद चौधरी गवाह हैं और हृदयानंद चौधरी के दान पत्र पर ललन चौधरी गवाह हैं।'

पटना की सबसे कीमती जमीन हेमा के नाम

लालू परिवार पर हमलावर सुशील मोदी बोले, हेमा यादव को एक ही दिन पटना शहर की सबसे कीमती 15 डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत उस समय 1 करोड़ 40 लाख थी, कि मालकिन बन गईं।

'अब कानून उन्हें छोड़ेगा नहीं'

मोदी ने कहा, कि 'लालू ने बिहार की गरीब जनता को लूटा और अपनी बेनामी संपत्ति बना ली। अब कानून उन्हें छोड़ेगा नहीं।' उन्होंने कहा, 'लालू पर लगे आरोपों की जांच करवा कर ही दम लेंगे। जांच एंजेंसियों को इतना मजबूर कर देंगे। इतने खुलासे करेंगे कि उन्हें जांच करनी ही होगी। लालू ने जो अवैध संपत्ति इकट्ठी कर ली है, उसका पर्दाफाश करना जरूरी है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story