×

Haryana Election Results: हरियाणा में BJP ने गेम पलटा, फिर भी हुड्डा को कांग्रेस की जीत का भरोसा

Haryana Election Results: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। उनका कहना है कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस से ही आएगी।

Anshuman Tiwari
Published on: 8 Oct 2024 10:52 AM IST (Updated on: 8 Oct 2024 11:02 AM IST)
Haryana Election Results
X

Haryana Election Results (Pic: Social Media)

Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी और कांग्रेस कार्यालयों में मिठाई और जलेबी बंटना भी शुरू हो गया था मगर कुछ ही देर में भाजपा ने गेम पलट दिया है। भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है। कांग्रेस के पिछड़ने के बावजूद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। उनका कहना है कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस से ही आएगी। साथ ही कहा है कि राज्य के मतदाताओं ने कांग्रेस पर ही भरोसा जताया है और फाइनल नतीजे में सबकुछ साफ हो जाएगा।

दूसरे चरण में पलट गई बाजी

दरअसल हरियाणा में मतगणना शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली थी। टीवी चैनलों पर सियासी जानकारों ने भाजपा की हार के कारणों का विश्लेषण भी शुरू कर दिया था मगर इसी बीच भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे चरण की गिनती शुरू होते ही बाजी पूरी तरह पलट गई और बीजेपी आगे निकल गई। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मानना है कि भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में आने में कामयाब होगी। दूसरी ओर एग्जिट पोल के नतीजे से उत्साहित कांग्रेस 10 साल बाद राज्य की सत्ता में बदलाव की उम्मीद जता रही है। वैसे रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। भाजपा सैनी को सीएम फेस के रूप में पेश करने के साथ हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरी है।

हुड्डा को अभी भी कांग्रेस की जीत का भरोसा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद के दावेदार माने जा रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस ही आएगी। हरियाणा के शुरुआती रुझानों के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हुड्डा ने कहा कि उन्हें पार्टी के सत्ता में आने का पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बाबत आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मतदाताओं ने कांग्रेस को व्यापक समर्थन दिया है।

विनेश फोगाट को भी लग सकता है झटका

वैसे दूसरे चरण की मतगणना शुरू होने के बाद आए रुझानों से साफ हो गया है कि हुड्डा का यह भरोसा निराधार साबित हो सकता है। दरअसल कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुश्ती की कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली विनेश फोगाट इस बार जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी हैं। कांग्रेस ने यह सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगाकर लगाई है मगर इसके बावजूद फोगाट अपने चुनाव क्षेत्र में पिछड़ती हुई दिख रही हैं।

क्षेत्रीय दलों को लगा बड़ा झटका

हरियाणा के रुझानों से एक बात और यह स्पष्ट हो गई है कि मतदाताओं ने क्षेत्रीय दलों के प्रति काफी बेरुखी दिखाई है। मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा को ही समर्थन देते हुए क्षेत्रीय दलों को नकार दिया है। यही कारण है कि जननायक जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट पर पिछड़ गए हैं। एक समय तो हालत यह हो गई कि दुष्यंत चौटाला चौथे नंबर पर संघर्ष कर रहे थे। इंडियन नेशनल लोकदल की भी हालत काफी खराब बनी हुई है। अभय सिंह चौटाला भी अपने चुनाव क्षेत्र में पिछड़ गए हैं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story