×

BJP ने 3 राज्यों में सत्ता गंवाने वाले CM को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बता दें कि तीनों को राष्‍ट्रीय राजनीति में लाने की खबरें चल रही हैं। हालांकि तीनों नेता अपने-अपने राज्‍यों में ही रहना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार अब बीजेपी इन तीनों लोगों को लोकसभा के चुनाव में उतार सकती है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Jan 2019 3:46 PM GMT
BJP ने 3 राज्यों में सत्ता गंवाने वाले CM को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने सत्ता गंवाने वाले अपने 3 मुख्यमंत्रियों को नई जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें— RLD मुखिया के बिगड़े बोल, स्मृति को हष्ट-पुष्ट गाय और मोदी-योगी को बताया सांड

बता दें कि तीनों को राष्‍ट्रीय राजनीति में लाने की खबरें चल रही हैं। हालांकि तीनों नेता अपने-अपने राज्‍यों में ही रहना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार अब बीजेपी इन तीनों लोगों को लोकसभा के चुनाव में उतार सकती है।

ये भी पढ़ें— HC ने मुख्य सचिव से चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के निर्देशों पर दो हफ्ते में मांगा हलफनामा

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें— सूचना आयोग में रिक्तियों पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

गौरतलब है कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा 13 साल से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान और 15 साल से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह एक महीने पहले दिसंबर में अपने-अपने राज्यों की सत्ता गंवा बैठे थे। अब लोकसभा चुनाव से करीब 2-3 महीने पहले बीजेपी ने इन तीनों बड़े नेताओं को केंद्र में लाने का फैसला लेते हुए पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story