TRENDING TAGS :
आप विधायकों की अयोग्यता पर राष्ट्रपति के फैसले को भाजपा ने सराहा
नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा लाभ के पद मामले में आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने को मंजूरी देने का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा कि इस फैसले ने लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा में योगदान दिया है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां कहा, "राष्ट्रपति द्वारा 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले का दिल्ली भाजपा स्वागत करती है।"
ये भी देखें :20 AAP विधायकों की सदस्यता खत्म लेकिन कांग्रेस को चैन नहीं
उत्तरपूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा, "अपने फैसले के जरिए राष्ट्रपति ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एक बड़ा योगदान दिया है।"
तिवारी ने कहा, "दिल्ली के लोगों को लगता है कि आप के इन विधायकों को सभी वित्तीय लाभ और सुविधाएं वापस लौटानी चाहिए, जो इन्हें नियुक्ति के परिपत्र जारी होने की तारीख के बाद से मिली हुई थीं।"