×

केजरीवाल... मोदी के जूते के बराबर नहीं, इतने बड़े नेता ने क्या कह दिया

Delhi BJP: आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी द्वारा सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आप नेता अरविन्द केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Feb 2025 2:50 PM IST
Delhi Politics
X

Delhi Politics

Delhi BJP: आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी द्वारा सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने आप नेता अरविन्द केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने हमला बोलते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जूतों के समान भी नहीं हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह पैसे वाला व्यक्ति है इन्हे सिर्फ पैसा चाहिए।

तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं- तरविंदर सिंह मारवाह

अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि इन्होने कमेटी सेंटर में पार्किंग के लिए अपने वर्करों को टेंडर दिए हुए थे। वहां पर रात को भी पार्किंग होती थी और इनके ही वर्कर पैसे लेते थे। तरविंदर सिंह ने बयान में कहा कि इससे नीच काम कोई नहीं कर सकता। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि आप लिहाज नहीं करना। सदन में बीजेपी नेता ने केजरीवाल के उस बयान का जिक्र करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी इस जन्म में तो आप हमें नहीं हरा सकते, मारवाह ने कहा, तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं है। तू है क्या। हमसे पूछो, मोदी जी ने सिखों के लिए जो किया है।

रतारपुर कॉरिडोर का बीजेपी विधायक ने किया जिक्र

रतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए मारवाह ने कहा कि आज लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मार्ग के जरिए गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जाते हैं। उन्होंने इसे सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे उन्हें अपने धार्मिक स्थल तक बिना किसी बाधा के पहुंचने का अवसर मिलता है। करतारपुर कॉरिडोर 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच खुला था, जिससे भारतीय श्रद्धालु बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जा सकते हैं। मारवाह ने कहा कि यह कॉरिडोर सिखों की आस्था से जुड़ा एक अहम कदम है और इससे भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक सद्भाव को भी बढ़ावा मिला है।

आने वाले समय पंजाब में भी बीजेपी की सरकार होगी- तरविंदर सिंह मारवाह

मारवाह ने आगे कहा, केजरीवाल ने पंजाब में किसे बैठा रखा है, उस व्यक्ति को जिसे शराब के नशे में जहाज से नीचे उतारा गया। 6 महीने पुरानी बात है। एयर इंडिया से उसे शराब के नशे में नीचे उतार कर बाहर किया गया था। चोर का भाई चोर। आने वाले समय पंजाब में भी बीजेपी की सरकार होगी। थोड़ी देर और रुक जाइए, अगर आप के 20 विधायक इधर (भाजपा) ना नजर आए तो मुझे पकड़ लेना।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story