×

BJP MLA ने शादी के कार्ड पर लगाया राज्य सरकार का LOGO, मचा हंगामा

aman
By aman
Published on: 11 Jan 2018 2:45 PM IST
BJP MLA ने शादी के कार्ड पर लगाया राज्य सरकार का LOGO, मचा हंगामा
X

देहरादून: उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ने विवाह के निमंत्रण पर सरकार के लोगो का इस्तेमाल कर सबको चौंका दिया है। मजे की बात यह है, कि जब लोगों ने उनसे इस बारे में सवाल किए तो अपनी इस मूर्खता पर बगैर किसी झिझक या हिचकिचाहट के विधायक ने सीना ठोककर कहा, कि 'मैं उत्तराखंड सरकार में विधायक हूं। इसलिए लोगो लगाना मेरा अधिकार है। मैं इसका दुरुपयोग नहीं कर रहा हूं। मैं इससे कोई लाभ भी नहीं ले रहा हूं।'

राज्य की ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के इस विधायक ने बेटी के विवाह के निमंत्रण पत्र पर सरकार का लोगो इस्तेमाल कर सोशल मीडिया का ध्यान इस ओर खींचा है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा है, कि 'नियम निजी समारोहों में राज्य सरकार के लोगो के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते हैं उन्हें शायद इसकी जानकारी नहीं रही होगी।'

सफेद रंग के कार्ड के बाईं तरफ ऊपर के कोने में लोगो लगाया गया है। इसके नीचे बाएं कोने पर ही विधायक का नाम छपा है। विधायक का कहना है, कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। वह भी राज्य सरकार का अंग है। उनका कहना है कि वह एक गरीब लड़की की शादी अपनी बेटी की तरह कर रहे हैं। उन्होंने बहुत से लोगों को लोगो का इस्तेमाल करते देखा है, जबकि कानूनन इस लोगो का इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता है। इस लड़की का विवाह 10 जनवरी को हुआ।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story