TRENDING TAGS :
VIDEO: चुनावी मौसम में हमलावर हुए BJP MP रमेश विधूड़ी, सपा-कांग्रेस के साथ-साथ मायावती पर भी कसे तंज
मौसम हो चुनावी और बात हो ज़ुबानी वार की तो भला कोई नेता कैसे पीछे हो सकता है। बीजेपी सांसद और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी रमेश विधूड़ी ने मुख्यमंत्री अखिलेश और कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया।
दिल्ली: मौसम हो चुनावी और बात हो ज़ुबानी वार की तो भला कोई नेता कैसे पीछे हो सकता है। बीजेपी सांसद और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी रमेश विधूड़ी ने मुख्यमंत्री अखिलेश और कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। उन्होंने आगरा में गत दिनों हुए रोड शो में आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायत की वही सोमवार को मीना बाजार पार्क में हुई बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा को फ्लॉप करार दिया।
क्या बोले सांसद रमेश विधूड़ी
-रमेश विधूड़ी ने कहा - 'तीन दिन पहले सीएम अखिलेश और देश पर 60 साल राज करने वाली कोंग्रेस के शहजादे राहुल गांधी ने जो रोड शो किया था उसमें आचार सहिंता की जमकर धज्जिया उड़ाई गई'।
-बच्चों को पैसे देकर लाइन में खड़ा किया गया था।अनुमति के नियमों का पालन नहीं किया गया।
-सत्ता के दबाव में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की देख रेख में सब कुछ होता रहा। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
-उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने मुकद्दमा दर्ज नहीं किया तो वो अधिकारियों की शिकायत भी करेंगे।
-मायावती पर बडा हमला बोलते हुए कहा की दलितों को ब्लैकमेल करने वाली मायावती की रैली बुरी तरह से फ्लॉप रही।
-मायावती द्वारा काले धन पर उठाये सवाल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की नोट बंदी के बाद काला धन निकल कर आया है लेकिन शायद नोट पर काला रंग हो जाने से ही मायावती काला धन मानेंगी।
-मंदिर के सवाल पर विधूड़ी ने कहा की भाजपा सवैंधानिक प्रक्रिया के तहत मंदिर निर्माण कराएगी।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...