×

मीट द प्रेस में बोले शाह : 2019 का चुनाव अधिक अंतर से जीतेंगे

Rishi
Published on: 20 May 2017 5:56 PM IST
मीट द प्रेस में बोले शाह : 2019 का चुनाव अधिक अंतर से जीतेंगे
X

चंडीगढ़ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले आम चुनाव में 2014 के चुनावों की तुलना में अधिक अंतर से जीत हासिल करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कश्मीर में स्थिति को काबू में लाएंगे। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग भाजपा व नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं।

शाह ने कहा, भाजपा ने देश को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से निजात दिलाई है। जम्मू और कश्मीर में चल रही अशांति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति को काबू में किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कश्मीर में ऐसी स्थिति 1989 में भी थी। हम स्थिति को काबू में कर रहे हैं। सुरक्षा एजेसिंयों ने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कदम उठाना शुरू कर दिया है जो पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों के इशारे पर घाटी में आग को भड़का रहे हैं।

केंद्र की सत्ता में भाजपा की तीन साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर देश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, यहां तक कि हमारे राजनीतिक विरोधी भी तीन सालों की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगाने में असफल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है, जिसके 11 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ता हैं।

ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बारे में उन्होंने कहा, मैं आप के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली चुनावों में 70 में से 67 सीटें किस ईवीएम ने दिलवाई थी। पंजाब के बारे में उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ गठजोड़ जारी रहेगा और पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story