×

PM मोदी बोले- इंदिरा गांधी ने अनसुनी की थी सलाह, नहीं तो आज न होता इतना भ्रष्टाचार

पीएम ने कहा कि 1971 में वांछू कमेटी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी करेंसी बंद करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। मोदी ने कहा कि उस समय ही नोटबंदी हो जाती तो इतना भ्रष्टाचार आज न होता।

zafar
Published on: 16 Dec 2016 8:49 PM IST
PM मोदी बोले- इंदिरा गांधी ने अनसुनी की थी सलाह, नहीं तो आज न होता इतना  भ्रष्टाचार
X

नई दिल्ली: बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के लिए देश से बड़ा धन है, और हमारे लिए धन से बड़ा देश। पीएम मोदी ने विपक्ष पर संसद नहीं चलने देने का आरोप भी लगाया।

धन से बड़ा देश

-बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में पीएम ने कहा कि 1971 में वांचू कमेटी और वित्त मंत्री वाईबी चह्वाण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी करेंसी बंद करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना।

-मोदी ने कहा कि उस समय ही नोटबंदी हो जाती तो इतना भ्रष्टाचार आज न होता। इससे देश को बड़ा नुकसान हुआ।

-पीएम ने कहा कि यूपीए शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया।

-पार्टी बैठक में बोलते हुए मोदी ने कहा, कि लेकिन उन्हें नहीं पता था कि भ्रष्टाचार का धन ज्यादा नहीं टिकता।

-उन्होंने कहा कम्युनिस्ट पार्टी पर अपने विचारों को छोड़ कर कांग्रेस से समझौता कर लिया।

-नरेंद्र मोदी ने पार्टी बैठक में डिजिटल पेमेंट की वकालत करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार और कालेधन पर अंकुश लगेगा।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने सुधार के कदम नहीं उठाए, लेकिन जब हम ऐसे कदम उठाएंगे तो वे शोर करेंगे।

zafar

zafar

Next Story