×

Lok Sabha Polls 2024: बीजेपी का खास प्लान, 3.25 लाख मुस्लिमों को बनाएगी ‘मोदी मित्र’, दारुल उलूम देवबंद में बड़ी बैठक

BJP Modi Mitra: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी 'मोदी मित्र' के जरिए मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी है। जानें क्या है 'मोदी मित्र', ये कैसे करेगा काम?

Aman Kumar Singh
Published on: 21 Jun 2023 9:52 PM IST (Updated on: 22 Jun 2023 4:44 PM IST)
Lok Sabha Polls 2024: बीजेपी का खास प्लान, 3.25 लाख मुस्लिमों को बनाएगी ‘मोदी मित्र’, दारुल उलूम देवबंद में बड़ी बैठक
X
बीजेपी 'मोदी मित्र' के जरिए मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी (Social Media)

BJP Modi Mitra: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक समाज को अपने पाले में करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। ऐसे ही एक प्रयास का नाम है 'मोदी मित्र'। जिसकी बैठक गुरुवार (22 जून) को दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) में होने जा रहा है। मोदी मित्र को सर्टिफिकेट (Modi Mitra Certificate) बांटा जाएगा। साथ ही, केंद्र सरकार के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित होगा।

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि, ये 'मोदी मित्र' कौन हैं? जिन्हें बीजेपी सर्टिफिकेट देने जा रही है। तो आपको बता दें, दरअसल मोदी मित्र उन लोगों को बनाया जा रहा है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भी किसी पार्टी या पक्ष से जुड़े नहीं हैं। लेकिन, अल्पसंख्यक समाज (Minority Community) के लोग अपनी राय या धारणा किसी न किसी पार्टी, दल या नेता के पक्ष में रखते हैं।

जानें कौन हैं 'मोदी मित्र'?

अल्पसंख्यक समाज के ऐसे लोगों को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) ढूंढकर 'मोदी मित्र' बनाती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित हों। ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली, उनकी किसी नीति या किसी भी तरह से सकारात्मक सोच रखते हों। ऐसे लोगों को चिन्हित कर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा उन्हें 'कमल मित्र' सर्टिफिकेट देती है। उनसे लगातार संपर्क में रहती है। यहां तक की उनके सुझावों को पार्टी आलाकमान तक पहुंचाती भी है।

BJP बनाएगी 3.25 लाख 'मोदी मित्र', ऐसे होगा काम

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। भाजपा की 3.25 लाख 'मोदी मित्र' बनाने की योजना है। फिलहाल देश के चुनिंदा 65 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा इस दिशा में काम कर रही है, जहां मुसलमान मतदाताओं की संख्या 30 प्रतिशत से अधिक है। बीजेपी ने इसके लिए हर विधानसभा में 5,000 'मोदी मित्र' बनाने का टारगेट सेट किया है। इसके लिए देश के 65 लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1 प्रभारी और 30 सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

1 लाख 'मोदी मित्रों' को दिल्ली ले जाने की योजना
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'चुनिंदा 1 लाख के करीब मोदी मित्रों को दिसंबर के अंत या जनवरी में दिल्ली बुलाने की भी योजना है। वहां प्रधानमंत्री मोदी उन्हें संबोधित करेंगे।' दरअसल, 'मोदी मित्र' योजना को अमलीजामा पहनाने के पीछे बीजेपी के रणनीतिकारों का बड़ा लक्ष्य है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story