TRENDING TAGS :
परिवर्तन रैली में अमित शाह बोले- चाचा-भतीजे ने कमीशन खाने में प्रीमियम ही नहीं भरा
एटा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एटा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा भतीजे अखिलेश और चाचा शिवपाल ने तो कमीशन खाने में प्रीमियम ही नहीं भरा। तो वहीं, मायावती की जुबान से सिर्फ नोटबंदी-नोटबंदी निकल रहा है। बुलंदशहर रेप केस में आजम ने विवादित बयान दिया। आजम खान तो कानून को कुछ समझते ही नहीं हैं। सपा सरकार बदलकर यूपी में बस बीजेपी ला दीजिए।
जनता मांग रही है हिसाब: अमित शाह
-जनता अखिलेश सरकार से पांच साल का हिसाब चाहती है।
-केंद्र ने नौकरियों में इंटरव्यू खत्म किया, लेकिन यूपी में अब तक ऐसा नहीं हुआ है।
-यूपी में बेरोजगारी की वजह से यहां का युवा बाहर जा रहा है।
-यूपी में भ्रष्टाचार की वजह से अब तक विकास नहीं हो पाया है।
-15 साल में यूपी में सपा-बसपा ने कुछ भी नहीं किया है।
-बीजेपी के कल्याण सिंह के शासन में यूपी में गुंडे दिखते नहीं थे।
'माया और ममता का नोटबंदी के बाद है बुरा हाल'
-नोटबंदी से विपक्षी दल के सभी नेता एक हो गए हैं। सभी एक सुर में सुर मिला रहे हैं।
-नोटबंदी से जहां ममता जी तिलमिलाई हुई हैं तो मायावती के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं।
-कालेधन वालों की नींद उड़ गई है। कालेधन की पेनाल्टी का पैसा गरीबों पर खर्च होगा।
-कालाधन बचाने के लिए कांग्रेस के राहुल बाबा रोज पैदल मार्च निकाल रहे हैं।
-विपक्ष के लोग नोटबंदी का जप कर रहे हैं। कालेधन को लेकर केंद्र ने कड़ा कदम उठाया है।