×

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुबाबा घासीदास की शरण में की पूजा अर्चना

Rishi
Published on: 10 Jun 2017 5:15 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुबाबा घासीदास की शरण में की पूजा अर्चना
X

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को महान समाज सुधारक गुरुबाबा घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की।

उन्होंने वहां कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का भी अवलोकन किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा, "यह विशाल जैतखाम गुरुबाबा घासीदास के सत्य, अंहिसा और परोपकार के प्रेरक उपदेशों आधारित जीवन-दर्शन के प्रति देश और दुनिया की आस्था का प्रमुख केंद्र है।" शाह ने वास्तुकला की दृष्टि से इसके निर्माण की भी प्रशंसा की।

इसका निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। नई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है, जबकि यह विशाल जैतखाम उससे पांच मीटर ज्यादा ऊंचा है।

वहीँ रायपुर में शाह ने कहा अभी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। बीते दिन अमित शाह ने कहा था, कि छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने राज्य विधानसभा चुनाव में 65 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story